हनुमानगढ़.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन के तहत सरकार का विरोध करने के लिए कई किसान रैली के रूप में आयोजन स्थल पर पहुंच गए. किसान जबरन कार्यक्रम स्थल पर जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, एसपी राजीव पचार ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा किसानों को समझाकर वहां से हटा दिया गया था.
एसपी राजीव पचार ने कहा कि किसानों ने पीएम के कार्यक्रम में खलल पैदा करने की कोशिश की. आयोजन स्थल पर जाने के लिए बेरीकेड्स तोड़ने का प्रयास किया. किसानों ने पुलिस के जवानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयम रखते हुए उनसे समझाइश की. एसपी का कहना है कि किसान संगठनों ने पुलिस-प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने क़ानून तोड़ा. क़ानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.