धौलपुरःदेवउठनी एकादशी के अवसर पर जिला प्रशासन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 नाबालिग बेटियों की शादी रुकवाई है. जिला प्रशासन ने परिजनों को पाबंद करते हुए पुलिस, गिरदावर और हल्का पटवारियों को निगरानी के लिए तैनात किया है.
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अधिकारी हरविंदर शर्मा ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देश में देवउठनी एकादशी के अवसर पर छह नाबालिग बच्चियों के बाल विवाह को रुकवाया गया है. उन्होंने बताया पहला मामला सरमथुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी करवा रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों का आयु प्रमाण पत्र मांगा, जिसमें दोनों नाबालिग पाई गई. इस पर पुलिस और प्रशासन ने शादी को रुकवा दिया है. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया निगरानी रखने के लिए पुलिस को तैनात किया है.
पढ़ेंः ऑपरेशन लाडली : बाल विवाह को रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियान
इसके अलावा गिरदावर और हल्का पटवारी को भी मौके पर नजर रखने के लिए पाबंद किया गया है. दूसरा मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक पिता अपनी दो बेटियों की शादी कर रहा था. पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आयु का सत्यापन किया तो एक बेटी नाबालिग मिली. इस पर परिजनों को पाबंद करते हुए शादी रुकवा दिया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया पुलिस बल तैनात कर दिया है, निगरानी रखी जा रही है.
तीसरा मामला सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र का है, जहां मध्य प्रदेश से एक पिता 14 साल की नाबालिग बेटी की शादी करने के लिए लाया था. प्रशासन ने बाल विवाह को रुकवा दिया है. साथ ही परिजनों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, चौथा मामला राजाखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग बेटी की शादी की जा रही थी. पुलिस और प्रशासन ने शादी को रुकवाते हुए परिजनों को पाबंद किया है. तहसीलदार टीकेंद्र कुमार ने बताया पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात कर दी है.