रांचीः हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी मूलवासी संगठनों के द्वारा बुलाए झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची सहित सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी तरफ बंद को लेकर राजधानी के अधिकांश स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.
स्कूल को किया बंदः झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी के अधिकांश निजी स्कूलों ने गुरुवार की सुबह-सुबह नोटिस भेज कर स्कूल बंद होने की सूचना गार्जियन को भेज दी गया है. जेवीएम श्यामली, लोयला, संत जेवियर, संत थॉमस, नामकुम बिशप, डीएवी ग्रुप जैसे स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.
झारखंड बंद को लेकर अलर्टः वहीं दूसरी तरफ आदिवासी मूलवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए गुरुवार को झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची में सुबह से ही सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम में स्टैटिक बल को भी रिजर्व में रखा गया है
सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनातः जिन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गयी है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर यह भी निर्देश दिया गया है कि वहां पर धारा 144 लागू करें. निर्देश जारी होने के बाद झारखंड के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. सभी पुलिस कप्तानों ने अपने-अपने जिलों में पुलिस अफसरों के साथ विशेष बैठक कर सतर्कता बरतने को लेकर रणनीति भी तैयार की है.