झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद, अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन - झारखंड बंद को लेकर अलर्ट

Police alert regarding Jharkhand bandh. आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस प्रशासन बंद समर्थकों को सख्ती से निपटने के लिए तैयारी हैं. वहीं इस व्यापक बंद को देखते हुए राजधानी रांची में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Police administration alert regarding Jharkhand bandh
झारखंड बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 8:26 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 2:56 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी मूलवासी संगठनों के द्वारा बुलाए झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची सहित सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी तरफ बंद को लेकर राजधानी के अधिकांश स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.

स्कूल को किया बंदः झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी के अधिकांश निजी स्कूलों ने गुरुवार की सुबह-सुबह नोटिस भेज कर स्कूल बंद होने की सूचना गार्जियन को भेज दी गया है. जेवीएम श्यामली, लोयला, संत जेवियर, संत थॉमस, नामकुम बिशप, डीएवी ग्रुप जैसे स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.

झारखंड बंद को लेकर अलर्टः वहीं दूसरी तरफ आदिवासी मूलवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए गुरुवार को झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची में सुबह से ही सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम में स्टैटिक बल को भी रिजर्व में रखा गया है

सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनातः जिन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गयी है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर यह भी निर्देश दिया गया है कि वहां पर धारा 144 लागू करें. निर्देश जारी होने के बाद झारखंड के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. सभी पुलिस कप्तानों ने अपने-अपने जिलों में पुलिस अफसरों के साथ विशेष बैठक कर सतर्कता बरतने को लेकर रणनीति भी तैयार की है.

बुधवार को गिरफ्तार हुए थे हेमंत बता दें कि रांची जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में ही आदिवासी और मूलवासी विभिन्न संगठनों के द्वारा झारखंड बंद का आह्वान किया गया है.

इसे भी पढ़ें- आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद: सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध, प्रदर्शन में शामिल नहीं झामुमो

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में आज होगी पेशी, जमीन घोटाला मामले में किया गया है गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका, साढ़े 10 बजे होगी सुनावाई

Last Updated : Feb 1, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details