पाकुड़: जिले में अवैध तरीके से लॉटरी की छपाई और सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने छापेमारी की. जहां छापेमारी के दौरान कोई भी कारोबारी नहीं पाया गया. हालांकि ठिकाने से पुलिस को लॉटरी, कंप्यूटर, प्रिंटर और कटिंग मशीन मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में अवैध तरीके से लॉटरी की छपाई कर सप्लाई करने का धंधा जोरशोर से चल रहा था. इस बीच अवैध धंधे को लेकर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी.
इसके बाद एक पुलिस टीम गठित की गई और फिर ठिकाने पर छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान सभी कारोबारी मौके से फरार हो गया. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सिंधीपाड़ा मोहल्ले में एक किराए के मकान में कुछ लोग रेलवे कर्मी बताकर रह रहा था और वहां लॉटरी छपाई कर सप्लाई करने का काम किया जा रहा था. मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.