बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहीं जहरीला आलू तो नहीं खा रहे आप, यहां खतरनाक केमिकल का हो रहा इस्तेमाल - POISONOUS POTATOES

बिहार के बाजार में इन दिनों आलू के नाम पर जहर बेचा जा रहा है. कारोबारी केमिकल मिलाकर पुराने आलू को नया बना रहे हैं.

poisonous potatoes in bihar
बिहार में आलू हुआ जहरीला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2024, 7:38 PM IST

नालंदा:अमोनिया सेहत के लिए जहर से कम नहीं है. यह खून में जमा होकर कई बीमारियों को जन्म देता है., लेकिन इस अमोनिया से सब्जियों का राजा आलू भी बचा नहीं सका. बिहार के नालंदा से ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिहार के बाजारों में अमोनिया युक्त आलू धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.

बिहार में आलू हुआ जहरीला!: सबसे बड़ी बात ये है कि इस अमोनिया युक्त जहरीले आलू की मंडियों में बिकने की खबर से प्रशासन और जनता दोनों बेखबर है. हालांकि जब ईटीवी की टीम ने बिहारशरीफ के सब्जी मंडी के व्यापारी दिनेश सिंह और विपीन प्रसाद से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

"सब जगह का मौसम अलग-अलग रहता है, जिस वजह से कहीं पहले तो कहीं बाद में आलू की उपज होती है, जो बाजार में आता है. नया आलू छत्तीसगढ़ में होता है. अमोनियम मिलाकर बेचने का आरोप गलत है. पुराना आलू 32 रुपये किलो बिक रहा. वहीं नया 35 रुपये किलो बिक रहा है.ऐसा करके क्या फायदा होगा?"-दिनेश प्रसाद, व्यापारी

सावधान! कहीं आपका आलू जहरीला तो नहीं है (ETV Bharat)

"अमोनियम युक्त आलू बाज़ार में आया है, इसकी जानकारी नहीं है. बाहर से आलू आ रहा है. सब बोल रहा है कि छत्तीसगढ़ से आलू आ रहा है, लेकिन हमें नहीं पता कहां से आया है. हम तीन तरह के आलू बेच रहे हैं. 26 रुपये किलो आलू बेच रहे हैं. लाल आलू 28 रुपये किलो बिक रहा है."- विपीन सिंह, व्यापारी

वहीं व्यापारियों का कहना है कि जबसे यह खबर सामने आई है कि अमोनिया का घोल युक्त आलू झारखंड से सप्लाई हो रहा है, तबसे नए आलू का व्यवसाय घट गया है. वहीं, खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि नया आलू जो बाज़ार में आया है, वो एक दिन में 25 से 30 किलो बिकता है.

'कुछ घंटे में खराब हो जाता है' :नए आलू को बेचने के दौरान मंडी में 35 रुपए किलो और बाज़ार का भाव 60 रुपए किलो हो जाता है. अभी बाज़ार में नया आलू झारखंड और ओडिशा से आ रहा है. अगर केमिकल युक्त आलू होता है तो घंटे दो घंटा में काला हो जाता और उसका स्वाद भी नहीं होगा.

लोगों ने की बैन लगाने की मांग : वहीं, इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में केमिकल युक्त आलू पर सरकार को तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए. यह सेहत को खराब कर रहा है, लेकिन नये आलू के संबंध में केमिकल मिलाने की किसी को जानकारी नहीं है.

ऐसे पुराने आलू को नया बनाते हैं: बता दें कि बाजार में इनदिनों जो नया आलू बिक रहा है वह जहरीला बताया जा रहा है. मुनाफ़े के लिए अमोनिया के घोल में 12 घंटे पुराने आलू को फुलाने के बाद लाल मिट्टी में रगड़ कर तैयार किया जा रहा है. इस मामले में नालंदा डॉ. अभिजीत कुमार ने बताया कि अभी नये आलू में जहरीला केमिकल मिलाकर बेचने की जानकारी नहीं है.

"सभी लाल आलू ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. अमोनिया के घोल से तैयार आलू मानव शरीर के आंख, कान, गला के साथ लीवर और किडनी पर भी बुरा प्रभाव डालता है."- अभिजीत कुमार, चिकित्सक

जनरल फिजिशियन का बयान: सदर अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. सावन सुमन ने भी बताया कि''जब वे नया आलू की खरीदारी करने गए तो उन्हें सब्जी विक्रेता ने ही अमोनिया युक्त जहरीला आलू बाजार में बिकने की बात बताई है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही प्रशासन को ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.''

लोगों के सेहत से खिलवाड़ :दरअसल बाजार में अभी पुराना आलू 30 से 35 रुपये है. जबकि नये आलू की कीमत अभी 50 रुपए है. ऐसे में पुराने आलू को नया बनाकर मुनाफाखोर 20 से 30 रुपया बना रहे है. वहीं, FSSAIकी मानें तो ''अमूमन सब्जी और फल को पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है. इस केमिकल में फॉस्फोरस और आर्सेनिक होता है. जिसे एसिटिलीन कहा जाता है. इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.''

2023 में गया से आया था मामला :पिछले साल बिहार के गया जिले से भी केमिकल मिलाकर पुराने आलू को नया बनाने का मामला सामने आया था. जिले के राजेन्द्र आश्रम में एक आलू विक्रेता का यह कारनामा सामने आया तो लोगों के होश उड़ गए थे, लेकिन किसी ने उसके कारनामे की पोल खोल दी थी. जिसके बाद हंगामा मच गया था.

यूपी में 21 क्विंटल नकली आलू जब्त :पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया में एफएसडीए यानी फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने कई क्विंटल नकली आलू बरामद किया था. यहां सफेद आलू को लाल रंग में रंग कर बेचा जा रहा था. बताया गया कि यहां कारोबारी मुनाफा कमाने के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे.

ये भी पढ़ें

किशनगंज: फिल्टर्ड पानी के नाम पर हो रहा सेहत से खिलवाड़, प्रशासन बेखबर

शुगर ही नहीं और भी कई गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार साबित हो सकता है आंवला, जानें इसके फायदे - Health benefits of Amla

सुबह खाली पेट धनिए का पानी पीने से क्या होता है? वजन घटाने और डायबिटीज पेशेंट के लिए यह कितना सही है, जानिए एक्सपर्ट की राय - Coriander Drinking Water Benefits

ABOUT THE AUTHOR

...view details