हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गेयटी में कुल राजीव पंत के कविता संग्रह का विमोचन, कवि आलोचक कुमार कृष्ण रहे मुख्य अतिथि - Poerty book release in Shimla

Poerty book release in Shimla: कवि कुल राजीव पंत की रविवार को शिमला के गेयटी थियेटर में "पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती" कविता संग्रह का विमोचन हुआ है. इस दौरान गणमान्य लोग मौजूद रहे.

POERTY BOOK RELEASE IN SHIMLA
गेयटी में कविता संग्रह का हुआ विमोचन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:20 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश के वरिष्ठ कवि कुल राजीव पंत के पहले कविता संग्रह "पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती" का रविवार को शिमला के गेयटी थियेटर में विमोचन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि /आलोचक प्रो. कुमार कृष्ण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर अधिकारी और वरिष्ठ लेखक श्रीनिवास जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता.

पुस्तक पर सुपरिचित साहित्यकारों प्रो. मीनाक्षी एफ. पॉल, डॉ. विद्यानिधि छाबड़ा और आत्मा रंजन ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए. श्रीनिवास जोशी ने कुल राजीव पंत की छोटी कविताओं को विशेष रूप से रेखांकित किया और इन्हें श्रेष्ठ कविताएं बताया.

प्रो. कुमार कृष्ण ने कवि की लंबी रचना यात्रा को स्मरण करते हुए कहा कि इन कविताओं में दशकों की सृजन यात्रा का अनुभव और ताप समाया हुआ है. उन्होंने संग्रह की ‘बादल’ शीर्षक कविता को बीते अनेक सालों में लिखी गई श्रेष्ठ प्रेम कविता बताया.

मीनाक्षी एफ. पॉल ने विश्व कविताओं से उद्धरण देकर इन कविताओं में पारिस्थितिकी और पर्यावरण की चिंताओं को रेखांकित किया. आत्मा रंजन ने इन कविताओं को कथ्य और कहन के स्तर पर विलक्षण बताते हुए जल, जंगल, ज़मीन की सामयिक चिंताओं और प्रश्नों को सशक्त ढंग से उठती कविताएं बताया और स्मृति, यथार्थ और स्वप्न के मनुष्यता के पक्षधर तत्वों को समेटती कविताएं कहा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बाहरी राज्य के लोगों ने रिहायशी मकान के लिए ली थी धारा-118 की मंजूरी और खोल दिए होम स्टे, अब कार्रवाई के मूड में सरकार

ये भी पढ़ें:हिमाचल में शिक्षा विभाग की नई पहल, इन जगहों पर बनेंगे सरकारी बोर्डिंग स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details