रुद्रप्रयाग: ग्राम पंचायत पैंज किमाणा के प्रशासक व निवर्तमान प्रधान संदीप पुष्वाण आगामी 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें निमंत्रण मिला है. उनके द्वारा सामाजिक व विकास कार्यो में विशिष्ट योगदान को देखते हुए परेड में शामिल होने का मौका मिला है. जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी व केन्द्रीय मंत्रियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
ग्राम प्रधान पैंज किमाणा के प्रशासक व निवर्तमान प्रधान सन्दीप पुष्वाण वर्ष 2009 में उत्तराखंड के सबसे युवा प्रधान निर्विरोध चुने गये. पांच वर्षो के कार्यकाल में उन्होंने ग्राम पंचायत के अन्तर्गत विकास कार्यो को गति देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. वर्ष 2012 की ऊखीमठ तथा वर्ष 2013 की आपदा के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों तथा आपदा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में विशिष्ट कार्य किया. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय उन्होंने निजी संसाधनों से जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामाग्री व मेडिकल किट पहुंचाने में विभिन्न सामाजिक संगठनों व शासन-प्रशासन की मदद की. वर्ष 2010 से लेकर वर्तमान समय तक वे राइंका ऊखीमठ के पीटीए अध्यक्ष पद पर रहकर नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं.