दौसा. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा नेताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. दौसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना के समर्थन में 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा में रोड शो करेंगे. इसके चलते सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी. दौसा भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि दौसा शहर के होटल में चुनाव संचालन समिति और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक प्रधानमंत्री आगमन और रोड शो को लेकर की गई.
दौसा शहर को सजाएंगे भाजपा कार्यकर्ता :जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन और रोड शो के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही दौसा शहर के प्रमुख स्थान तिराहे-चौराहों पर विशेष सजावट की जाएगी. इसके लिए स्वागत द्वार, सम्मान के लिए स्टेज, पुष्प वर्षा का स्थान, लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी के रोड शो को लेकर प्रचार प्रसार, सोशल मीडिया कैंपैन, जैसी विभिन्न तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी गई है.
भाजपा ने तैयारियों को लेकर की बैठक इसे भी पढ़ें-राजस्थान की 25 सीटों पर 266 प्रत्याशी लड़ेगे चुनाव, निर्दलीय और अन्य दलों ने बढ़ाई कांग्रेस-बीजेपी की चिंता - Lok Sabha Election 2024
आईटी और सोशल मीडिया की कार्यशाला : 9 अप्रैल को दौसा जिला मुख्यालय पर भाजपा की आईटी सेल और सोशल मीडिया की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इसमें दौसा लोकसभा चुनावों में भाजपा सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर काम करने के गुर सिखाए जाएंगे. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव-ढाणी में बैठे आमजन तक प्रचार करने के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस दौरन बैठक में दौसा जिले की प्रत्येक विधानसभा से 100 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को बैठक बुलाया गया है.
बैठक में दौसा लोकसभा प्रभारी कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़, देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी, करनाल सांसद संजय भाटिया, लालसोट विधायक रामविलास मीना, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, विष्णु दौसा लोकसभा सह प्रभारी विष्णु चेतानी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.