बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के बीच गया एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, झारखंड के गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा - NARENDRA MODI

प्रधानमंत्री, गया हवाई अड्डे से झारखंड के लिए रवाना हो चुके हैं. सुबह 10:45 में प्रधानमंत्री का विमान गया एयरपोर्ट पर लैंड किया था.

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 11:50 AM IST

गया:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री की आज की पहली सभा झारखंड के गढ़वा में होगी. गढ़वा जाने के लिए पीएम मोदी का विमान दिल्ली से गया एयरपोर्ट पहुंचा. यहां 10:45 पर प्रधानमंत्री के विमान की लैंडिंग हुई. यहां से प्रधानमंत्री विशेष हेलीकाप्टर के द्वारा गढ़वा के लिए रवाना हुए.

गया एयरपोर्ट से गढ़वा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी: इससे पहले प्रधानमंत्री का गया एयरपोर्ट पर जिले के उच्य अधिकारियों समेत नेताओं ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री के गया एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े व्यवस्था किए गए थे. जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बाहरी सुरक्षा का निरीक्षण किया.

सुरक्षा के चाक-चौबंध थे इंतजाम: एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की नियुक्ति की गई थी. खासकर विमान के आने से पहले एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटे होकर गुजरने वाले गया डोभी और गया चेरकी रोड पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को भी रोका गया.

झारखंड विधानसभा चुनाव: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होने हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. इस बार भी मुख्य लड़ाई हेमंंत सोरेन की झामुमो और बीजेपी में होगी. एक तरह से कहा जाए तो इंडिया अलायंस और एनडीए आमने-सामने है. वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू भी सियासी खेल बिगाड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है. चुनाव स पहले दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंक दी है. 4 नवंबर यानी कि आज गढ़वा और चाईबासा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details