उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज - PM MODI VIDEO TAMPERED

आगरा के रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी से वायरल किया गया वीडियो. भाजपाइयों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कराई FIR.

Etv Bharat
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

आगरा: पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के वीडियो से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद छेड़छाड़ की गई. इसके बाद एडिटेड वीडियो गुरुवार सुबह मोहम्मद सैफ के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर अपलोड करके वायरल कर दिया गया. भाजपाइयों ने इस पर आपत्ति जताई.

आक्रोशित भाजपाई जगदीशपुरा थाने पर पहुंच गए और वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. भाजपाइयों ने ऐलान किया है कि ऐसे करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे. भाजपाइयों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं. गुरुवार सुबह 10 बजे मोहम्मद सैफ की फेसबुक आइडी से पोस्ट वीडियो पर नजर पड़ी. वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया का अपलोड किया गया था.

ये वीडियो एक आयोजन के दौरान का था. जिसे एआई से एडिट करके अपलोड किया गया था. इसके जरिए साजिश के तहत प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का काम किया गया. वायरल वीडियो को लेकर भाजपाइयों ने आक्रोश जताया. कहा कि ये साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बिचपुरी मंडल अध्यक्ष पदम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह सिसौदिया व जय शिव समेत अन्य भाजपाइयों ने एकजुट होकर जगदीशपुरा थाने पर मोहम्मद सैफ के खिलाफ तहरीर दी.

जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें आरोपी बोदला निवासी मोहम्मद सैफ है. मुकदमा आईटी एक्ट की धारा में में दर्ज किया गया है. जिसकी जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंःक्रिसमस से यूपी में बारिश के आसार; ठंड-कोहरे में होगी वृद्धि, कंपकपाने वाली सर्दी से होगा नए साल का स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details