पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. वहीं 20 मई को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. चुनावों के दौरान ये पीएम मोदी का 7वां बिहार दौरा होगा. जबकि सीएम नीतीश कुमार आज महाराजगंज में बीजेपी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बाल्मीकि नगर में जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक दिन दो जनसभा कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री कर कई जनसभाएं कर चुके हैं.
नीतीश की आज 2 चुनावी सभा: महाराजगंज और बाल्मीकि नगर में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है. ऐसे पांच वें चरण का चुनाव 20 मई को है. पांचवें चरण की लोकसभा सीटों, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी , सीतामढ़ी और सारण पर चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इसलिए एनडीए के दिग्गज नेता छठे और सातवें चरण के सीटों के लिए ताकत लगा रहे हैं.
20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह सातवां बिहार दौरा होगा. प्रधानमंत्री 20 मई की रात्रि को पटना में विश्राम करेंगे और 21 मई को सिवान और पूर्वी चंपारण में जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
एनडीए नेताओं ने भी लगाई ताकत : एनडीए के घटक दल के नेता भी प्रचार में ताकत लगा रहे हैं और मुख्यमंत्री भी लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. आज भी चुनावी सभा करेंगे जिसमें जदयू और NDA के अन्य घटक दल के नेता भी मौजूद रहेंगे. जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण कम होते जा रहे हैं बीजेपी हर चरणवार अपनी चुनावी रणनीति कसती जा रही है. इसका असर फील्ड में भी नजर आ रहा है. कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर प्रचार कार्य में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-