इंदौर।यदि आपने बीते सालों में रोजगार शुरू करने अथवा रोजगार को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन लिया है.उसे समय पर लौटाया है,तो मोदी कैबिनेट ने इस आम बजट में आपके लिए नए सिरे से योजना में 10 नहीं बल्कि 20 लाख रुपए तक देने का ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित किए गए बजट में यह घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत रोजगार स्थापित करने वाले लोगों को रोजगार के विस्तार के साथ अब योजना में सब्सिडी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
मुद्रा योजना की राशि 10 से बढ़ाकर 20 लाख
दरअसल, मुद्रा योजना इसलिए भी लोकप्रिय रही, क्योंकि इस योजना में लाभार्थी को 10 लाख रुपए तक के लोन पर 35 प्रतिशत राशि की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है. इस सब्सिडी की राशि से लाभार्थी को बैंक से लगने वाले ब्याज से लगभग मुक्ति मिल जाती है. ऐसी स्थिति में लाभार्थी को मूलधन के बराबर ही लोन निर्धारित समय अवधि में चुकाना होता है, हालांकि देश में बढ़ती बेरोजगारी की दिशा में भारत सरकार अब इस योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक की योजना में प्रमोट करने जा रही है.
यहां पढ़ें... |