नई दिल्ली: देशभर में 21 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी. इस दौरान दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. लाल किला स्थित श्री लाल महावीर जैन मंदिर में जानकारी दी गई. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर 2550वां निर्वाणोत्सव के आयोजन को लेकर आचार्य प्रज्ञा सागर जी मुनिराज ने कहा कि आज विश्व में युद्ध का वातावरण है. इसमें भगवान महावीर का संदेश बहुत प्रासंगिक है.
इस अवसर पर भगवान महावीर मेमोरियल समिति के अध्यक्ष केएल जैन पटवारी ने कहा कि वर्तमान युग जिन समस्याओं से जूझ रहा है, उसके अंतर्गत विश्व में युद्ध की परिस्थियां हो या अनैतिकता, भुखमरी या प्रदूषण की, भगवान महावीर के अहिंसा अपरिग्रह और अनेकांत का दर्शन इन समस्याओं से निजात पाने में अत्यन्त प्रभावी हो सकता है. इस निर्वाण महोत्सव के माध्यम से भगवान महावीर के शाश्वत संदेश का प्रचार प्रसार लोगों के लिए कल्याणकारी होगा.