देहरादून:पीएम मोदी शीतकालीन यात्रा के लिए जल्द ही मुखबा आ सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हर्षिल पहुंचे. यहां सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश सीएम धामी ने दिये. साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हों.
सीएम धामी ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड की दिव्यता एवं आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. पीएम मोदी का देवभूमि में स्वागत करने के लिए हम सभी उत्साहित हैं.
हर्षिल पहुंचे सीएम धामी (ETV BHARAT) पीएम मोदी के दौरे के लेकर सीएम धामी ने कहा-
2024 से हमारे राज्य में शीतकालीन यात्रा शुरू हो गई है. इसी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री मुखबा, हर्षिल आ रहे हैं, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री जब भी देवभूमि उत्तराखंड आते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत शुभ होता है. 2013 की आपदा के बाद जब प्रधानमंत्री ने केदारनाथ गुफा में रात्रि विश्राम किया था, तब बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जो हजारों में रह गई थी, अब बढ़कर 20 लाख से अधिक हो गई है...हमेशा की तरह उत्तराखंड के लोग उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और उनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम धामी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ (मुखबा) पहुंचे. जहां सीएम धामी ने संपूर्ण विधि-विधान के साथ विष्णुपदी मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
सीएम धामी मे मुखबा में की पूजा (ETV BHARAT)