मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AIIMS भोपाल में 'ड्रोन' से दवा की सप्लाई, पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे कौटिल्य भवन व ड्रोन सेवा का उद्घाटन - MODI INAUGURATE KAUTILYA BHAVAN

AIIMS भोपाल में अब ड्रोन से दवाओं को भेजा जाएगा. ड्रोन सेवा और कौटिल्य भवन का मंगलवार को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.

PM MODI INAUGURATE Kautilya Bhavan AIIMS Bhopal
पीएम मोदी करेंगे एम्स भोपाल के विस्तार भवन का उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 3:49 PM IST

भोपाल, (पीटीआई): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के नए विस्तार भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और इसकी ड्रोन सेवा सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. एम्स विस्तार "कौटिल्य भवन" 11,900 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली एक आधुनिक छह मंजिला इमारत है, जिसकी परियोजना लागत 64.44 करोड़ रुपये है. एम्स के कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि ''नई सुविधा चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और नैदानिक ​​सेवाओं में और प्रगति की सुविधा प्रदान करेगी.''

ड्रोन से दवाओं की सप्लाई
अजय सिंह ने कहा, "कौटिल्य भवन का निर्माण न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है. यह भवन सभी को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है." उद्घाटन के दौरान, एक उन्नत ड्रोन सेवा भी शुरू की जाएगी, जिससे आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति का सुरक्षित और कुशल परिवहन संभव होगा.'' अधिकारी ने बताया कि, ''यह सेवा शुरू में एम्स भोपाल को रायसेन जिले के गोहरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जोड़ेगी, जिससे 30 किलोमीटर की दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी हो जाएगी, जबकि सड़क मार्ग से दो घंटे का समय लगता है.''

Also Read:

एम्स भोपाल में मिलेगी मल्टी आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा, ह्रदय और फेफड़े का भी होगा प्रत्यारोपण

अब डॉक्टर नहीं रोबोट करेंगे भोपाल एम्स में ऑपरेशन, जल्द शुरु होगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा

पीएम मोदी करेंगे ड्रोन सेवा और भवन का लोकार्पण
अजय सिंह ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग के बिना हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा नहीं कर पाते. उनकी सहायता से हम एम्स भोपाल में नई सुविधाएं विकसित करने में सक्षम हुए हैं. इन दोनों सुविधाओं का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कई प्रमुख परियोजनाओं का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे.'' अधिकारी ने बताया कि, ''इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे."

Last Updated : Oct 28, 2024, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details