बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब 6 घंटे 20 मिनट में अयोध्या, पटना लखनऊ वंदे भारत की बुकिंग 18 मार्च से, जानिए टाइम टेबल

Patna Lucknow Vande Bharat : पटना जंक्शन से वाया अयोध्या लखनऊ वंदेभारत ट्रेन का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन कर दिया है. वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन 18 मार्च से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा. पटना लखनऊ वंदे भारत का रुट, टाइम टेबुल और किराया सबकुछ यहां एक क्लिक में जानिए.

Patna Lucknow Vande Bharat
Patna Lucknow Vande Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 7:33 PM IST

पटना:मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनको वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से तीन वंदे भारत की सौगात बिहार को मिली, जिनमें पटना लखनऊ वंदे भारत, पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत और रांची वाराणसी वंदे भारत जो बिहार से होकर चलेगी, जो बिहार के सासाराम और गया स्टेशन पर रूकेगी.

अब 6 घंटे 20 मिनट में पटना से अयोध्या :पटना लखनऊ वंदे भारत (22345/22346) पटना से चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी वाया अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन पटना से अयोध्या की दूरी मात्र 6 घंटे 20 मिनट में पूरी करेगी, जबकि 8 घंटे 40 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी.

ईटीवी भारत GFX.

जान लीजिए पटना लखनऊ वंदे भारत का टाइम टेबल :पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से सुबह 6 बजे खुलेगी. 6:16 बजे दानापुर पहुंचेगी, 6:45 में आरा, 7:23 में बक्सर, 8:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, सुबह 9 बजे वाराणसी, दोपहर 12:45 बजे अयोध्या और अपने निर्धारित समय 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

वापसी में इतने बजे पहुंचेगी पटना : वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे लखनऊ से खुलेगी, शाम 5:20 बजे अयोध्या, रात 8:15 बजे वाराणसी, 8:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, 9:45 बजे बक्सर, 10:45 बजे आरा, रात 11:07 बजे दानापुर और आखिरी पड़ाव पटना रात 11:45 बजे पहुंचेगी.

जानें क्या होगा किराया :रेलवे ने पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का किराया तय कर दिया है. चेयरकार का किराया 1200 और 1400 है, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 और 2200 रखा गया है. ट्रेन के किराए को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है. बता दें कि 18 मार्च से ट्रेन के नियमित परिचालन किया जाना है.

ये भी पढ़ें : पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर से छात्र उत्साहित, लगाए 'जय श्रीराम' के नारे, PM का जताया आभार

ये भी पढ़ें : पटना में बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे के हाईटेंशन तार पर अचानक गिरा पेड़, यात्रियों में भगदड़

ये भी पढ़ें : बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पटना से अयोध्या होकर लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें : Vande Bharat Train: 'रुपए कोई मायने नहीं रखता सुविधा चाहिए..', वंदे भारत शुरू होने पर यात्रियों में खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details