बक्सर: प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने बक्सर में बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. बक्सर के अहिरौली में लोगों को भोजपुरी में कहा कि हम लोगन के प्रणाम करत बानी रउवा सभे आपन समर्थन देब न. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ता मोदी-मोदी का नारा लगाते रहे. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन की हवा निकल गई है.
'छुट्टी पर जाने वाले हैं युवराज':पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि, ''गांधी परिवार के युवराज छुट्टी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं यूपी के जो युवराज है वह 80 के 80 सीट इंडिया गठबन्धन के नेताओं द्वारा जीतने का दावा कर रहे है. 4 जून को मनेर का लड्डू बंटेगा पूरे देश का मुंह मीठा होगा.''
कौन भूल सकता है जंगल राज को:पीएम ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के जंगल राज को कौन भूल सकता है. कब आरजेडी के गुंडे व्यपारियों से फिरौती मांग ले. इनके डर से बड़े-बड़े व्यपारी पलायन कर गए. स्कूल गए बच्चे जब तक स्कूल से घर वापस नहीं आ जाये. तबतक चिंता बनी रहती थी. बिहार के उस जंगल राज को कोई नही भूल सकता है.आपका एक एक वोट यह निर्णय करेगा कि आपको क्या चाहिए.
भीड़ में खड़ी बच्ची पर पड़ी पीएम की नजर:सभा के दौरान भीड़ में खड़ी एक छोटी बच्ची की हाथों में पेंटिंग पर पड़ी. पीएम मोदी ने उसी समय सुरक्षा कर्मीयों से उस तस्वीर को लेकर स्टेज पर आने का निर्देश दिया. मोदी ने कहा कि बेटी उसमें नाम पता लिखी हो न मेरी चिट्ठी जल्द आपके पास आएगी. जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. जिसके कारण प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए भाषण बंदकर उनका स्वागत करते रहे.