उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा बस हादसे पर पीएम समेत ये बड़े नेता हुए दुखी, केंद्र से मिलेगी इतनी राहत राशि - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई. केंद्र सरकार ने की मुआवजे की घोषणा. 20 से ज्यादा लोग घायल

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 2:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार चार नवंबर सुबह हुई बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख और घायलों के 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X अकांउट पर लिखा कि

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में हरसंभव प्रयास में जुटा है.

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अल्मोड़ा बस हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने X अकांउट पर लिखा कि

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर अत्यंत दु:खद है. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बता दें कि चार नवंबर को सुबह 9 बजे के करीब पौड़ी से रामनगर जा रही जेएमओयू की बस अल्मोड़ा जिले में खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 लोगों के मरने की जानकारी है. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई हैं.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details