हैदराबाद : सीआईएसएफ में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के अच्छा मौका है. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) नें कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से प्रारंभ होगी. साथ ही योग्य व पात्र अभ्यर्थी सीआईएसएफ कांस्टेबल की भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.
कौन हो सकेगा शामिल
सीआईएसएफ कान्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी. हालांकि उम्र की गणना 4 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी. वहीं पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें.
आवेदन प्रक्रिया
सीआईएसएफ कान्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन भरा जा सकता है. अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बता दें कि आवेदन पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है तभी उम्मीदवार का फार्म स्वीकार होगा. इसमें सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को आवेदन स के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए से जमा किया जा सकता है. इसके अलावा एससी/ एसटी/ पूर्व सर्विसमैन को इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
कितने पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती के जरिए से कुल 1124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें से कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर 845 पदों पर एवं कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर (पम्प ऑपरेटर) के 279 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली नई वैकेंसी, लाखों में महीने की सैलरी, जल्दी करें अप्लाई