ETV Bharat / bharat

कच्छ के आसमान में दिखेगा इंडियन एयर फोर्स का दम, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का हैरतअंगेज एयर शो - INDIAN AIR FORCE AIR SHOW

कच्छ जिले में तीन दिनों तक एयर शो का आयोजन किया गया है. यहां भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम पिंगलेश्वर समुद्र तट और सफेद रण के आसमान में हवाई करतब दिखाएगी.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 5:22 PM IST

कच्छ: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम कच्छ के पिंगलेश्वर समुद्र तट और सफेद रण के आसमान मे शानदार एयर-शो करेगी. जिससे कच्छ का आसमान लाल रंग का हो जाएगा. लोग कैसे उठा सकेंगे इस एयर शो का आनंद, क्या है पूरी प्लानिंग इस रिपोर्ट में जानिये...

सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एयर शो
बता दें कि, भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने आज यानी की 22 जनवरी को वडोदरा में आयोजित एयर शो में विभिन्न करतब दिखाए. दूसरी तरफ भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम सीमावर्ती जिला कच्छ के आसमान में 3 दिवसीय एयर शो करेगी. भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. भारतीय वायु सेना के 9 विमानों के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक टीम पिंगलेश्वर समुद्र तट और कच्छ के सफेद रण पर भव्य और जबरदस्त एयर शो प्रस्तुत करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही सुखोई-30 और जगुआर विमानों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

पिंगलेश्वर समुद्र तट के आसमान में हवाई करतब
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम कच्छ में दो स्थानों पर एयर शो आयोजित करेगी, जिसमें पहला एयर शो अबडासा तालुक में आयोजित किया जाएगा. 29 जनवरी को पिंगलेश्वर तट के आसमान में लड़ाकू विमान हवाई करतब दिखाएंगे. हालांकि हवाई करतब के लिए नलिया को पहले चुना गया था, लेकिन भीड़भाड़ की संभावना के कारण पिंगलेश्वर तट को एयर शो के लिये चुना गया है. पिछले साल 25 और 26 जनवरी को भुज के एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो आयोजित किया गया था, जिसका हजारों लोगों ने लुत्फ उठाया था.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)

सफेद रण के आसमान में फैलेगी लाल पट्टी
इस बार एयर शो विश्व प्रसिद्ध कच्छ के धोरडो मे फैले हुए प्रसिद्ध सफेद रण (व्हाइट डेजर्ट धोरडो) में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा. सफेद रण के वॉच टावर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच तक के विस्तार मे सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा ईस एयर शो आयोजित किया जाएगा. जिसमें दर्शकों के लिए बैठने की खास व्यवस्था भी की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)

भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम
भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का गठन साल 1996 में किया गया था. यह दुनिया की बहुत कम 9 विमान एरोबेटिक टीमों में से एक है, और पूरे एशिया में एकमात्र है. सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने भारत में 500 से अधिक एयर शो किए हैं. इसके अलावा चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और यूएई में एयर शो में भी भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया जा चुका है.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)

भारतीय वायु सेना के शक्ति, सेवा, समर्पण और उत्कृष्टता को देखने का अवसर
वायु सेना बेस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ग्रुप कैप्टन राकेश यादव ने बताया कि सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम 'सदैव सर्वोत्तम' के आदर्श वाक्य को कायम रखती है, जो 'सदैव सर्वोत्तम' कहावत को सटीक रूप से वर्णित करता है. कच्छ में होने वाले इस एयर शो कार्यक्रमों में स्कूल-कॉलेज के छात्रों और जनता को भारतीय वायु सेना के समर्पण और उत्कृष्टता को देखने का अवसर मिलेगा. दर्शकों को एयर शो का आनंद लेने के लिए दोपहर 03:30 बजे तक स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें: क्या गणतंत्र दिवस परेड में ले जा सकते हैं मोबाइल ? जानें क्या हैं दिशा निर्देश

कच्छ: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम कच्छ के पिंगलेश्वर समुद्र तट और सफेद रण के आसमान मे शानदार एयर-शो करेगी. जिससे कच्छ का आसमान लाल रंग का हो जाएगा. लोग कैसे उठा सकेंगे इस एयर शो का आनंद, क्या है पूरी प्लानिंग इस रिपोर्ट में जानिये...

सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एयर शो
बता दें कि, भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने आज यानी की 22 जनवरी को वडोदरा में आयोजित एयर शो में विभिन्न करतब दिखाए. दूसरी तरफ भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम सीमावर्ती जिला कच्छ के आसमान में 3 दिवसीय एयर शो करेगी. भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. भारतीय वायु सेना के 9 विमानों के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक टीम पिंगलेश्वर समुद्र तट और कच्छ के सफेद रण पर भव्य और जबरदस्त एयर शो प्रस्तुत करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही सुखोई-30 और जगुआर विमानों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

पिंगलेश्वर समुद्र तट के आसमान में हवाई करतब
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम कच्छ में दो स्थानों पर एयर शो आयोजित करेगी, जिसमें पहला एयर शो अबडासा तालुक में आयोजित किया जाएगा. 29 जनवरी को पिंगलेश्वर तट के आसमान में लड़ाकू विमान हवाई करतब दिखाएंगे. हालांकि हवाई करतब के लिए नलिया को पहले चुना गया था, लेकिन भीड़भाड़ की संभावना के कारण पिंगलेश्वर तट को एयर शो के लिये चुना गया है. पिछले साल 25 और 26 जनवरी को भुज के एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो आयोजित किया गया था, जिसका हजारों लोगों ने लुत्फ उठाया था.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)

सफेद रण के आसमान में फैलेगी लाल पट्टी
इस बार एयर शो विश्व प्रसिद्ध कच्छ के धोरडो मे फैले हुए प्रसिद्ध सफेद रण (व्हाइट डेजर्ट धोरडो) में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा. सफेद रण के वॉच टावर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच तक के विस्तार मे सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा ईस एयर शो आयोजित किया जाएगा. जिसमें दर्शकों के लिए बैठने की खास व्यवस्था भी की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)

भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम
भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का गठन साल 1996 में किया गया था. यह दुनिया की बहुत कम 9 विमान एरोबेटिक टीमों में से एक है, और पूरे एशिया में एकमात्र है. सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने भारत में 500 से अधिक एयर शो किए हैं. इसके अलावा चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और यूएई में एयर शो में भी भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया जा चुका है.

Suryakiran
आसमान में दिखेगा इंडियन एयरफोर्स का दम (ETV Bharat)

भारतीय वायु सेना के शक्ति, सेवा, समर्पण और उत्कृष्टता को देखने का अवसर
वायु सेना बेस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ग्रुप कैप्टन राकेश यादव ने बताया कि सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम 'सदैव सर्वोत्तम' के आदर्श वाक्य को कायम रखती है, जो 'सदैव सर्वोत्तम' कहावत को सटीक रूप से वर्णित करता है. कच्छ में होने वाले इस एयर शो कार्यक्रमों में स्कूल-कॉलेज के छात्रों और जनता को भारतीय वायु सेना के समर्पण और उत्कृष्टता को देखने का अवसर मिलेगा. दर्शकों को एयर शो का आनंद लेने के लिए दोपहर 03:30 बजे तक स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें: क्या गणतंत्र दिवस परेड में ले जा सकते हैं मोबाइल ? जानें क्या हैं दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.