ETV Bharat / bharat

महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी... इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, टिकट बुकिंग शुरू - INDIAN RAILWAYS

रेलवे ने महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा के लिए 'भारत गौरव ट्रेन' चलाने की घोषणा की है, जो तीन प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.

Indian Railways to run Bharat Gaurav train for Maha Kumbh Punya Kshetra Yatra from 15 to 21 Feb
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे महाकुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान करने जाने वाले यात्रियों के लिए 'भारत गौरव ट्रेन' चलाएगा, जो सात दिनों में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए श्रीधर ने बताया कि थीम आधारित यह टूरिस्ट सर्किट ट्रेन 15 से 21 फरवरी तक महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा (Maha Kumbh Punya Kshetra Yatra) के लिए चलेगी, जो सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन प्रयागराज में प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी विशालाक्षी व अन्नपूर्णा देवी और अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी को कवर करेगी. तेलंगाना में सिकंदराबाद, काजीपेट, वरंगल, खम्मम और आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंद्री, समालकोट तुनी, दुव्वाडा, विशाखापट्टनम, विजयनगरम जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं.

रेलवे के अनुसार, पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी, जिसमें रेल और सड़क परिवहन, आवास सुविधा और खाने-पीने की व्यवस्था (दोनों ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड) सहित सभी यात्रा सुविधाएं शामिल होंगी.

दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने बताया कि रेलवे को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के लिए यात्रियों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जैन ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनें देश में धार्मिक पर्यटन के विकास को बढ़ावा दे रही हैं.

ट्रेन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : रेलवे के अनुसार, ट्रेन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही सरकारी सुविधा, यात्रा बीमा और सहायता के लिए पूरी यात्रा के दौरान IRCTC टूर मैनेजर मिलेंगे.

बुकिंग सुविधा : 'भारत गौरव ट्रेन' के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर या रेलवे काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं.

प्रति व्यक्ति किराया (जीएसटी सहित)

  • इकोनॉमी श्रेणी (SL): 23,035 रुपये
  • स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC): 32,105 रुपये
  • कम्फर्ट श्रेणी (2AC): 38,300 रुपये

रेलवे ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के उद्देश्य से 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है.

यह भी पढ़ें- रेलवे ने बिना रिजर्वेशन वाली 10 नई ट्रेनें शुरू कीं, क्या है इनका रूट और कितना होगा किराया? जानें

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे महाकुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान करने जाने वाले यात्रियों के लिए 'भारत गौरव ट्रेन' चलाएगा, जो सात दिनों में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए श्रीधर ने बताया कि थीम आधारित यह टूरिस्ट सर्किट ट्रेन 15 से 21 फरवरी तक महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा (Maha Kumbh Punya Kshetra Yatra) के लिए चलेगी, जो सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन प्रयागराज में प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी विशालाक्षी व अन्नपूर्णा देवी और अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी को कवर करेगी. तेलंगाना में सिकंदराबाद, काजीपेट, वरंगल, खम्मम और आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंद्री, समालकोट तुनी, दुव्वाडा, विशाखापट्टनम, विजयनगरम जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं.

रेलवे के अनुसार, पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी, जिसमें रेल और सड़क परिवहन, आवास सुविधा और खाने-पीने की व्यवस्था (दोनों ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड) सहित सभी यात्रा सुविधाएं शामिल होंगी.

दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने बताया कि रेलवे को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के लिए यात्रियों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जैन ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनें देश में धार्मिक पर्यटन के विकास को बढ़ावा दे रही हैं.

ट्रेन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : रेलवे के अनुसार, ट्रेन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही सरकारी सुविधा, यात्रा बीमा और सहायता के लिए पूरी यात्रा के दौरान IRCTC टूर मैनेजर मिलेंगे.

बुकिंग सुविधा : 'भारत गौरव ट्रेन' के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर या रेलवे काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं.

प्रति व्यक्ति किराया (जीएसटी सहित)

  • इकोनॉमी श्रेणी (SL): 23,035 रुपये
  • स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC): 32,105 रुपये
  • कम्फर्ट श्रेणी (2AC): 38,300 रुपये

रेलवे ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के उद्देश्य से 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है.

यह भी पढ़ें- रेलवे ने बिना रिजर्वेशन वाली 10 नई ट्रेनें शुरू कीं, क्या है इनका रूट और कितना होगा किराया? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.