चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में आग लगा दी. घटना रविवार आधी रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद मजदूरों में दहशत है. वे निर्माण स्थल से डरकर भाग गये हैं.
जानकारी के अनुसार, पीएलएफआई उग्रवादियों का एक समूह तालाब निर्माण स्थल पर पहुंचा और पोकलेन में आग लगा दी. इससे पोकलेन पूरी तरह जल गया है. पोकलेन मशीन में आग लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सोमवार सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
नक्सलियों ने बैनर छोड़ दी धमकी
पोकलेन जलाने के बाद पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना स्थल पर एक बैनर भी छोड़ा है. इस बैनर के जरिए पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना की जिम्मेदारी ली है. जिसमें लिखा है कि ''संगठन से संपर्क किए बिना कोई भी काम किया गया तो फौजी कार्रवाई करेगी.'' इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं. तालाब निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी भाग गये हैं. घटना को लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. तालाब निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में आग लगाई गई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.