गिरिडीह: महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस के स्मारक को विकसित किया जाएगा. यह घोषणा गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार ने की है. विधायक ने कहा कि सर जेसी बोस का स्मारक गिरिडीह के लिए धरोहर है. इस धरोहर को न सिर्फ बचाए रखने की जरूरत है बल्कि इसे और भी व्यवस्थित तरीके से विकसित करने की दरकार है. उन्होंने कहा कि इस धरोहर को बचाए रखने के लिए पूर्व में भी फंड दिया गया है और आगे भी फंड की व्यवस्था करायी जाएगी.
दरअसल, शनिवार की रात में सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने आचार्य जगदीश चन्द्र बसु की 165वीं जयंती मनायी. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने जेसी बोस चौक पर स्थित आचार्य बसु की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सोसायटी के सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर महान वैज्ञानिक को नमन किया. इस दौरान सुदिव्य कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए सर जेसी बोस की जीवन गाथा के बारे में जानकारी दी.
इस जयंती कार्यक्रम में सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के प्रभाकर कुमार, रितेश सराक, कृष्ण मुरारी शर्मा, भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज सिन्हा, नवीन सिन्हा, रामजी यादव, विनोद कुमार, शंकर पांडेय, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, सुगंधा कुमारी, निशु कुमारी, अन्य सदस्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में सर जेसी बोस की स्मृति विज्ञान भवन का होगा जीर्णोद्धार, 58 लाख की राशि स्वीकृत