नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में जबसे राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है तबसे उनका नाम आम खेलप्रेमियों की जुबां पर चढ़ गया. हर कोई वैभव की बल्लेबाजी देखना चाहता है, लेकिन जब वैभव को अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका मिला तो वे महज एक रन ही बना कर पवेलियन लौट गए.
वैभव ने निराश किया
दरअसल दुबई में जारी अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को पाकिस्तान और भारत आमने सामने थे. इस 50-50 ओवर के मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच में वैभव को भी खेलने का मौका मिला और आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद वैभव की यह पहली पारी थी, लेकिन वैभव नौ गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक ही रन बना सके. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वैभव आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
India U19 put a solid fight but lose the match.
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
The team will look to bounce back in their next match 💪 #TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/NwFLloJJm9
पकिस्तान ने भारत 43 रनो से हराया
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरे 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहज़ेब खान ने 159 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए. जिसके बाद भारतीय टीम 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 में 10 विकेट खोकर 238 रन ही बना पाई और भारत को 43 रनो हार का सामना करना पड़ा.
वैभव सूर्यवंशी कि क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते हैं?
वैभव सूर्यवंशी ने अपने क्रिकेट आदर्श का खुलासा करते हुए कहा कि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा की तरह खेलने की कोशिश करते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए, सूर्यवंशी ने कहा कि वह वर्तमान में अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उनके आसपास क्या हो रहा है, इससे परेशान नहीं हैं.
Vaibhav Sooryavanshi gears up for the big stage 🌟
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 30, 2024
🗣️ Hear from India’s rising star as the action unfolds against Pakistan 🎤 #SonySportsNetwork #NextGenBlue #AsiaCup #NewHomeOfAsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/PLG8UlvB6i
सूर्यवंशी ने कहा, "मैं फिलहाल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. मैं अपने आस पास हो रही घटनाओं से परेशान नहीं हूं. मैं पहले एशिया कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और फिर खेल दर खेल आगे बढ़ना चाहता हूं." उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा उनके आदर्श हैं और वह अपने पास मौजूद हर कौशल के साथ स्वाभाविक खेलने की कोशिश करते हैं और मैं इस पर काम करना चाहता हूं."