ETV Bharat / state

देवघर में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद, किसानों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश - PADDY PROCUREMENT IN DEOGHAR

देवघर में धान खरीद को लेकर अब तक 31 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाया गया है. जहां किसान अपना धान बेच सकेंगे.

paddy-procurement-will-begin-from-15-december-in-deoghar
धान काटते किसान (ETV)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 8:25 AM IST

देवघर: इस साल जिले में देरी से हुए धान रोपनी के कारण धान की कटाई भी देरी से हो रही है. इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने धान अधिप्राप्ति के लिए पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में प्रखंडवार तरीके से अब तक 31 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाया गया है, जिसकी संख्या और बढ़ाई जाए.

बैठक में मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि धान अधिप्राप्ति केंद्रों को संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अभी से ही शुरू कर दें. उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान देने के लिए जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति हो सके.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

उपायुक्त के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि विभाग के निर्देश अनुसार आगामी 15 दिसंबर से पैक्स केंद्रों पर धान खरीद की शुरुआत की जाएगी. वहीं, किसानों की सुविधा को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ टैग करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया ताकि किसानों का भुगतान समय पर हो सके.

बता दें कि नई सरकार बनने के बाद किसानों ने यह उम्मीद जताई है कि इस बार किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान की कीमत ज्यादा मिलेगी. किसानों ने कहा कि इस बार धान की खेती देर से हुई है. इसलिए किसान को काफी नुकसान भी सहना पड़ा है. यदि इस वर्ष किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान का उचित मूल्य मिलता है तो निश्चित रूप से किसानों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: अरसे बाद खिले अन्नदाताओं के चेहरे, झारखंड में बंपर फसल की बढ़ी उम्मीदें!

ये भी पढ़ें: सुखाड़ की संभावना से किसानों के चेहरे पड़े थे पीले, अब छाई हरियाली, बंपर पैदावार की संभावना से उत्साहित

देवघर: इस साल जिले में देरी से हुए धान रोपनी के कारण धान की कटाई भी देरी से हो रही है. इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने धान अधिप्राप्ति के लिए पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में प्रखंडवार तरीके से अब तक 31 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाया गया है, जिसकी संख्या और बढ़ाई जाए.

बैठक में मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि धान अधिप्राप्ति केंद्रों को संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अभी से ही शुरू कर दें. उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान देने के लिए जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति हो सके.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

उपायुक्त के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि विभाग के निर्देश अनुसार आगामी 15 दिसंबर से पैक्स केंद्रों पर धान खरीद की शुरुआत की जाएगी. वहीं, किसानों की सुविधा को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ टैग करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया ताकि किसानों का भुगतान समय पर हो सके.

बता दें कि नई सरकार बनने के बाद किसानों ने यह उम्मीद जताई है कि इस बार किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान की कीमत ज्यादा मिलेगी. किसानों ने कहा कि इस बार धान की खेती देर से हुई है. इसलिए किसान को काफी नुकसान भी सहना पड़ा है. यदि इस वर्ष किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान का उचित मूल्य मिलता है तो निश्चित रूप से किसानों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: अरसे बाद खिले अन्नदाताओं के चेहरे, झारखंड में बंपर फसल की बढ़ी उम्मीदें!

ये भी पढ़ें: सुखाड़ की संभावना से किसानों के चेहरे पड़े थे पीले, अब छाई हरियाली, बंपर पैदावार की संभावना से उत्साहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.