मुंबई: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' एक साथ 1 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी दोनों फिल्मों ने पिछले एक महीने में जमकर पैसा कमाया और कंगुवा जैसी बिग बजट फिल्म रिलीज होने के बावजूद दोनों की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं सिंघम अगेन ने 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर 30दिन पूरे हो चुके हैं आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई.
'भूल भुलैया 3' वर्सेज 'सिंघम अगेन'
सबसे पहले आपको बता दें कि कार्तिक की फिल्म ने 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 255.40 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड 'भूल भूलैया 3' ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं सिंघम अगेन अब तक इस आंकड़े को नहीं छू पाई है. 'सिंघम अगेन' ने 30वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई की है जिससे इसका 30 दिनों का टोटल कलेक्शन 244.1 करोड़ हो गया है. वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो 'सिंघम अगेन' ने लगभग 370 करोड़ की कमाई की है. इस तरह देखा जाए तो कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन की फिल्म को कड़ी टक्कर दी है. साथ ही क्लैश की रेस में भी कार्तिक ही आगे हैं.
'भूल भुलैया 3' वीकेंड वाइज कमाई
- पहला हफ्ता- 185.25 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 58 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 23.35 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता- 11.4 करोड़ रुपये
'सिंघम अगेन' की वीकेंड वाइज कमाई
- पहला हफ्ता- 173 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 47.5 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 15.65 करोड़ रुपये
- चौछा हफ्ता- 6.45 करोड़
- 'पुष्पा 2' से मिलेगी टक्कर
पिछले एक महीने से 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' राज कर रही है. कंगुवा, अभिषेक बच्चन की 'आई वांट टू टॉक' और 'द साबरमती रिपोर्टट भी इनकी कमाई पर ज्यादा असर नहीं डाल पाई. दोनों फिल्मों के लिए अभी 4 दिनों तक रास्ता साफ है क्योंकि 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड 'पुष्पा2' रिलीज होने जा रही है. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है फिल्म की रिलीज का दोनों फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है.
'भुल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित ने लीड रोल प्ले किया है वहीं 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया है.