गिरिडीह: देवरी के सभी 27 पंचायतों में नवंबर माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचने के मामले की गिरिडीह डीसी नमन प्रियश लकड़ा के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने जांच की है. जांच में पाया गया है कि 30 नवंबर तक 10 पंचायतों के राशन डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया था, लेकिन 17 पंचायतों तक नहीं पहुंच सका था. ऐसे में गोदाम के सहायक प्रबंधक और डीएसडी संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर हाल में समय पर राशन डीलरों तक खाद्यान्न पहुंचना चाहिए.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि गरीबों को खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम के सहायक प्रबंधक और डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को आपसी समन्वय मजबूत करने और पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने और 5 दिसंबर तक देवरी प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के सभी पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया.
डीएसओ गुलाम समदानी ने बताया कि जांच में पाया गया कि दस पंचायतों में खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वितरण के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसे देखते हुए 5 नवंबर तक सभी पीडीएस दुकानों तक नवंबर माह का अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. ताकि 10 दिसंबर तक शत-प्रतिशत अनाज का वितरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि देवरी प्रखंड के कार्डधारियों को नवंबर और दिसंबर माह का अनाज दिसंबर माह में ही वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
ईटीवी ने प्रमुखता से प्रसारित की थी खबर
आपको बता दें कि नवंबर माह में राशन डीलरों के पास अनाज नहीं पहुंचने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. डीलर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल की बातों को ईटीवी भारत ने भी गंभीरता से रखा था. ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई है.
यह भी पढ़ें:
डीएसडी की मनमानी, महीने के अंतिम सप्ताह में भी 21 पंचायतों में नहीं पहुंचा अनाज
राशन नहीं मिलने पर डीसी को लगाया फोन, अनाज भी मिला और डीलर पर भी हुई कार्रवाई!