ETV Bharat / state

10 दिसंबर तक बंटेगा नंवबर का बकाया अनाज, डीएसओ ने जारी किए निर्देश - PDS RATION IN GIRIDIH

देवरी के राशन डीलर के पास अनाज नहीं पहुंचने के मामले की जांच की गई. विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.

PDS Ration in Giridih
बैठक करते अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 7:37 AM IST

गिरिडीह: देवरी के सभी 27 पंचायतों में नवंबर माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचने के मामले की गिरिडीह डीसी नमन प्रियश लकड़ा के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने जांच की है. जांच में पाया गया है कि 30 नवंबर तक 10 पंचायतों के राशन डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया था, लेकिन 17 पंचायतों तक नहीं पहुंच सका था. ऐसे में गोदाम के सहायक प्रबंधक और डीएसडी संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर हाल में समय पर राशन डीलरों तक खाद्यान्न पहुंचना चाहिए.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि गरीबों को खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम के सहायक प्रबंधक और डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को आपसी समन्वय मजबूत करने और पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने और 5 दिसंबर तक देवरी प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के सभी पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया.

डीएसओ ने जारी किए निर्देश (Etv Bharat)

डीएसओ गुलाम समदानी ने बताया कि जांच में पाया गया कि दस पंचायतों में खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वितरण के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसे देखते हुए 5 नवंबर तक सभी पीडीएस दुकानों तक नवंबर माह का अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. ताकि 10 दिसंबर तक शत-प्रतिशत अनाज का वितरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि देवरी प्रखंड के कार्डधारियों को नवंबर और दिसंबर माह का अनाज दिसंबर माह में ही वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी ने प्रमुखता से प्रसारित की थी खबर

आपको बता दें कि नवंबर माह में राशन डीलरों के पास अनाज नहीं पहुंचने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. डीलर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल की बातों को ईटीवी भारत ने भी गंभीरता से रखा था. ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई है.

यह भी पढ़ें:

डीएसडी की मनमानी, महीने के अंतिम सप्ताह में भी 21 पंचायतों में नहीं पहुंचा अनाज

राशन नहीं मिलने पर डीसी को लगाया फोन, अनाज भी मिला और डीलर पर भी हुई कार्रवाई!

जब ग्रामीणों ने पकड़ा अनाज लदा ट्रक, तो सरिया का मिला था गेट पास, कुछ इस तरह जिले के बाहर पहुंचता रहा गरीबों का राशन

गिरिडीह: देवरी के सभी 27 पंचायतों में नवंबर माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचने के मामले की गिरिडीह डीसी नमन प्रियश लकड़ा के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने जांच की है. जांच में पाया गया है कि 30 नवंबर तक 10 पंचायतों के राशन डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया था, लेकिन 17 पंचायतों तक नहीं पहुंच सका था. ऐसे में गोदाम के सहायक प्रबंधक और डीएसडी संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर हाल में समय पर राशन डीलरों तक खाद्यान्न पहुंचना चाहिए.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि गरीबों को खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम के सहायक प्रबंधक और डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को आपसी समन्वय मजबूत करने और पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने और 5 दिसंबर तक देवरी प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के सभी पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया.

डीएसओ ने जारी किए निर्देश (Etv Bharat)

डीएसओ गुलाम समदानी ने बताया कि जांच में पाया गया कि दस पंचायतों में खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वितरण के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसे देखते हुए 5 नवंबर तक सभी पीडीएस दुकानों तक नवंबर माह का अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. ताकि 10 दिसंबर तक शत-प्रतिशत अनाज का वितरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि देवरी प्रखंड के कार्डधारियों को नवंबर और दिसंबर माह का अनाज दिसंबर माह में ही वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी ने प्रमुखता से प्रसारित की थी खबर

आपको बता दें कि नवंबर माह में राशन डीलरों के पास अनाज नहीं पहुंचने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. डीलर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल की बातों को ईटीवी भारत ने भी गंभीरता से रखा था. ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई है.

यह भी पढ़ें:

डीएसडी की मनमानी, महीने के अंतिम सप्ताह में भी 21 पंचायतों में नहीं पहुंचा अनाज

राशन नहीं मिलने पर डीसी को लगाया फोन, अनाज भी मिला और डीलर पर भी हुई कार्रवाई!

जब ग्रामीणों ने पकड़ा अनाज लदा ट्रक, तो सरिया का मिला था गेट पास, कुछ इस तरह जिले के बाहर पहुंचता रहा गरीबों का राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.