राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pushkar Fair 2024 : ASP के गनमैन की पिस्टल चोरी मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से 5 आरोपी गिरफ्तार - PUSHKAR CRIME

पुष्कर मेले में एएसपी के गनमैन की पिस्टल चोरी मामले में बड़ा खुलासा. अजमेर पुलिस ने यूपी से 5 आरोपियों को पकड़ा.

ETV Bharat Ajmer
यूपी से 5 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 8:24 PM IST

अजमेर: पुष्कर मेले में बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान भीड़ में एएसपी के गन मैन की पिस्टल चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पिस्टल चोरी के आरोप में यूपी से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान एडिशनल एसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा की पिस्टल और कारतूस चोरी हो गई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें काम कर रही थीं. मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि पुष्कर मेले में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले 5 जने आए थे. इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं. एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पड़ताल में सामने आया है कि यह आरोपी कई राज्यों में अलग-अलग मेले में जाते रहते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इन आरोपियों को तलाशने में पुलिस की टीमों ने काफी मेहनत की है.

कई राज्यों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम : उन्होंने बताया कि सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस की टीम मध्य प्रदेश होते हुए यूपी पहुंची, जहां से पांचों अपने घर जाने की फिराक में थे, जहां आरोपियों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी चोरी की वारदातों में लिप्त रहते हैं. चुराई गई पिस्टल के साथ उनकी क्या मंशा थी, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पिस्टल का उपयोग आरोपी नहीं कर पाए हैं. पिस्टल चुराकर आरोपी किस वारदात को अंजाम देना चाहते थे, यह आरोपियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि आरोपी पिस्टल और कारतूस पुष्कर में ही छुपा कर गए थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक ही जगह के हैं, लेकिन यह सभी अलग-अलग जाति के हैं और गैंग के रूप में काम करते हैं.

पढ़ें :फोन टैपिंग मामला : पूर्व सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा गिरफ्तार, कुछ देर बाद मिली जमानत

साढ़े तीन हजार सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस के हाथ आए आरोपी : उन्होंने बताया कि आरोपियों तक पहुंचाने के लिए पुलिस की कई टीमों ने 3 हजार 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और करीब 1000 से अधिक होटल, ढाबों पर पड़ताल की. इस पड़ताल में पुलिस की टीम को उत्तर प्रदेश हाईवे पर 5 जनों को संदिग्ध पाया गया. उनसे जब पूछताछ की गई तब उन्होंने सरकारी पिस्टल चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सात से आठ राज्यों में चोरी और जेब तराशी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों की निशानदेही पर सरकारी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं. इन आरोपियों में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र के निवासी सनी शर्मा उर्फ रामलाल और उसकी पत्नी ज्ञानवती, ऋषि चौधरी उर्फ राहुल के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी और नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं.

यह हैं आरोपी : गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के समीप श्यामपुर थाना क्षेत्र के निवासी सनी शर्मा, हरिद्वार जिले के पथरी पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी ऋषि चौधरी, कोटा के कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास बलिता रोड निवासी रणजीत उर्फ सोनू कोली, हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र निवासी ज्ञानवती और हरिद्वार में ही गड़ा पार्किंग के पास रोटी बरेवाला निवासी प्रिया गुर्जर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details