हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं-काठगोदाम हाईवे गौलापार में चलते पिकअप वाहन में आग लग गई. वहीं पिकअप में आग लगते ही आसपास में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. आग के चलते पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया.
हल्द्वानी हाईवे पर पिकअप बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - PICKUP FIRE IN HALDWANI
हल्द्वानी में एक पिकअप वाहन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 12, 2024, 12:11 PM IST
पिकअप वाहन में अचानक लगी आग:पिकअप वाहन जिसमें दूध बेचकर चालक वापस आ रहा था तभी अचानक चलते वाहन में आग लग गई. वाहन में बैठे ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है ड्राइवर दूध को टनकपुर स्थित फैक्ट्री में दूध उतरकर वापस आ रहा था और उसके पास 80 हजार रुपए कैश भी थे. जो जलकर राख हो गए हैं. वहीं वाहन में रखा सारा सामान भी जल गया.
दूध उतारकर वापस आ रहा वाहन चालक:घटना के बार में बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनीने बताया कि पिकअप वाहन हल्द्वानी निवासी सरगम सिनेमा के पास रहने वाले विवेक की है. घटना के दौरान चालक बनफूल पुरा निवासी दिलावर खान गाड़ी को चल रहा था. पूछताछ में चालक ने बताया कि दूध को टनकपुर स्थित एक फैक्ट्री में उतार कर आ रहा था. गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई. आग ने पूरे गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले पिकअप वाहन जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
पढ़ें-काशीपुर में एक कार में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं