उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोर पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, गंभीर रुप से घायल, महिला ने FIR दर्ज करने की मांग की - मेरठ के किठौर थाना

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक किशोर पर पालतू कुत्ते (Pet dog attacked teenager) ने हमलाकर घायल दिया. किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 9:30 AM IST

मेरठ : जिले में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कुत्ते ने किशोर के हाथ से लेकर पैर तक काट कर बुरी तरह घायल कर दिया है, वहीं बच्चे के परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला मेरठ के किठौर के एक गांव का बताया जा रहा है.

थाने में तहरीर देकर लगाया आरोप : किठौर क्षेत्र की रहने वाली इंतजार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका बेटा घर से किसी काम से बाहर जा रहा था. तभी गांव का एक युवक अपने पालतू कुत्ते को लेकर रास्ते में खड़ा था. महिला का आरोप है कि युवक ने उसके बेटे पर कुत्ते को छोड़ दिया. महिला का आरोप है कि पालतू कुत्ते ने उसके 15 वर्षीय बेटे को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया. महिला का कहना है कि उसका बेटा चीखता चिल्लाता रहा और युवक खड़ा होकर सब देखता रहा. उसने अपने कुत्ते को पकड़ कर अलग नहीं किया, जिससे कुत्ता हमलावर हो गया और बेटे को बुरी तरह घायल कर दिया. महिला ने बताया कि उसके बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, महिला ने थाना किठौर में युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है और कार्रवाई के लिए कहा है.


थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि महिला ने कुत्ते के काटने और कार्रवाई करने के लिए मामले में तहरीर दी है. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : स्कूल में बच्ची को कुत्ते ने काटकर किया घायल, प्रबंथक के खिलाफ मुकदमा

यह भी पढ़ें : बीच सड़क बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला, नोंच-नोंचकर घायल किया; वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details