मेरठ : जिले में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कुत्ते ने किशोर के हाथ से लेकर पैर तक काट कर बुरी तरह घायल कर दिया है, वहीं बच्चे के परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला मेरठ के किठौर के एक गांव का बताया जा रहा है.
थाने में तहरीर देकर लगाया आरोप : किठौर क्षेत्र की रहने वाली इंतजार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका बेटा घर से किसी काम से बाहर जा रहा था. तभी गांव का एक युवक अपने पालतू कुत्ते को लेकर रास्ते में खड़ा था. महिला का आरोप है कि युवक ने उसके बेटे पर कुत्ते को छोड़ दिया. महिला का आरोप है कि पालतू कुत्ते ने उसके 15 वर्षीय बेटे को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया. महिला का कहना है कि उसका बेटा चीखता चिल्लाता रहा और युवक खड़ा होकर सब देखता रहा. उसने अपने कुत्ते को पकड़ कर अलग नहीं किया, जिससे कुत्ता हमलावर हो गया और बेटे को बुरी तरह घायल कर दिया. महिला ने बताया कि उसके बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, महिला ने थाना किठौर में युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है और कार्रवाई के लिए कहा है.