उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सार्वजनिक शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव, कई दिनों से परिजन कर रहे थे तलाश - RISHIKESH DEAD BODY FOUND

ऋषिकेश में एक सार्वजनिक शौचालय में एक लापता व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Dead body found in Rishikesh
सार्वजनिक शौचालय में मिला व्यक्ति का शव (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 1:08 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित खंडहर हो चुके सार्वजनिक शौचालय के परिसर में एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. वहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कि व्यक्ति बीते दिनों से लापता था, लेकिन परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखाई थी.

बता दें कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने खंडहर पड़े सार्वजनिक शौचालय परिसर से तेज बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, देखा तो एक व्यक्ति खंडहर के कमरे में रोशनदान की ग्रिल से लटका हुआ है. पुलिस ने किसी तरह शव को नीचे उतरा और अपने कब्जे में लिया. तलाशी लेने पर कपड़ों से एक आईडी बरामद हुई. जिसके आधार पर मृतक की पहचान यश पांचाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, जिला ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई.

चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी. प्रथम दृष्टया में मामला खुदकुशी का प्रतीक हो रहा है. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में हर पहलू को शामिल किया है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

पढ़ें-लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों में मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details