ETV Bharat / sports

रोहित-विराट का टेस्ट भविष्य क्या होगा? हेड कोच गौतम गंभीर ने बोली बड़ी बात - VIRAT ROHIT TEST FUTURE

सिडनी में हार के बाद भारतीय कोच ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हेड कोच गौतम गंभीर
हेड कोच गौतम गंभीर (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 5, 2025, 1:22 PM IST

सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली है. भारत के 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह शायद बल्लेबाजी की नाकामी है. पर्थ में शतक लगाने के बावजूद विराट कोहली का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा. रोहित शर्मा खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट से हट गए थे.

रोहित-विराट का टेस्ट भविष्य पर गौतम गंभीर ने बोली बड़ी बात
खराब फॉर्म की वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खिलाड़ी जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच ने कहा, 'मैं किसी भी क्रिकेटर के भविष्य के बारे में बात करने के पक्ष में नहीं हूं, यह पूरी तरह से उनका (रोहित और कोहली का) मामला है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि उनके अंदर अभी भी खेल के प्रति जुनून और भूख है, मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे, वो जो भी फैसला लेंगे उसमें भारतीय क्रिकेट को ध्यान में रखेंगे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित-विराट का प्रदर्शन
इस सीरीज में विराट कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए और 8 बार ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए. वहीं, रोहित शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेला. इसके बाद उन्होंने 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए और खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया. सिडनी टेस्ट में भारत 6 विकेट से हारा और इसके साथ ही 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.

कुल मिलाकर, भारतीय बल्लेबाजी के दो महारथियों ने पूरी सीरीज में संघर्ष किया है. खराब प्रदर्शन ने उनके संन्यास की अटकलों को भी हवा दी है. हालांकि, शनिवार को एक ब्रॉडकास्टिंग चैनल को दिए गए धमाकेदार इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि उन्होंने इसलिए जगह छोड़ा क्योंकि बल्लेबाजी काम नहीं कर रही थी, इसका मतलब संन्यास नहीं है.

गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने की तारीफ की
गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने के फैसले की तारीफ की और इसे टीम के हित में बताया. रोहित ने खराब फॉर्म को देखते हुए खुद ही टीम के लिए यह फैसला लिया. गंभीर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में मतभेद की जो बातें की जा रही थीं, वे बेबुनियाद हैं. हमको इस तरह की चीजों में और समझदार होना होगा. अगर एक कप्तान या लीडर टीम के हित में खुद को पीछे हटाता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया. टीम और देश से ऊपर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.'

टीम में बदलाव की बात करना जल्दबाजी होगी
अब भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज है. वहीं, जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, उनके पास रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग मैचों में खेलने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की हार से पहले भारत घर पर न्यूजीलैंड से भी 0-3 से हारा था. माना जा रहा है कि टीम में लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव अब जरूरी हो गया है. गंभीर ने इस मामले पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अभी-अभी खत्म हुई है, इसलिए बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया पहली बार WTC फाइनल से हुआ बाहर

सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली है. भारत के 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह शायद बल्लेबाजी की नाकामी है. पर्थ में शतक लगाने के बावजूद विराट कोहली का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा. रोहित शर्मा खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट से हट गए थे.

रोहित-विराट का टेस्ट भविष्य पर गौतम गंभीर ने बोली बड़ी बात
खराब फॉर्म की वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खिलाड़ी जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच ने कहा, 'मैं किसी भी क्रिकेटर के भविष्य के बारे में बात करने के पक्ष में नहीं हूं, यह पूरी तरह से उनका (रोहित और कोहली का) मामला है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि उनके अंदर अभी भी खेल के प्रति जुनून और भूख है, मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे, वो जो भी फैसला लेंगे उसमें भारतीय क्रिकेट को ध्यान में रखेंगे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित-विराट का प्रदर्शन
इस सीरीज में विराट कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए और 8 बार ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए. वहीं, रोहित शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेला. इसके बाद उन्होंने 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए और खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया. सिडनी टेस्ट में भारत 6 विकेट से हारा और इसके साथ ही 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.

कुल मिलाकर, भारतीय बल्लेबाजी के दो महारथियों ने पूरी सीरीज में संघर्ष किया है. खराब प्रदर्शन ने उनके संन्यास की अटकलों को भी हवा दी है. हालांकि, शनिवार को एक ब्रॉडकास्टिंग चैनल को दिए गए धमाकेदार इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि उन्होंने इसलिए जगह छोड़ा क्योंकि बल्लेबाजी काम नहीं कर रही थी, इसका मतलब संन्यास नहीं है.

गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने की तारीफ की
गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने के फैसले की तारीफ की और इसे टीम के हित में बताया. रोहित ने खराब फॉर्म को देखते हुए खुद ही टीम के लिए यह फैसला लिया. गंभीर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में मतभेद की जो बातें की जा रही थीं, वे बेबुनियाद हैं. हमको इस तरह की चीजों में और समझदार होना होगा. अगर एक कप्तान या लीडर टीम के हित में खुद को पीछे हटाता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया. टीम और देश से ऊपर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.'

टीम में बदलाव की बात करना जल्दबाजी होगी
अब भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज है. वहीं, जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, उनके पास रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग मैचों में खेलने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की हार से पहले भारत घर पर न्यूजीलैंड से भी 0-3 से हारा था. माना जा रहा है कि टीम में लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव अब जरूरी हो गया है. गंभीर ने इस मामले पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अभी-अभी खत्म हुई है, इसलिए बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया पहली बार WTC फाइनल से हुआ बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.