सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली है. भारत के 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह शायद बल्लेबाजी की नाकामी है. पर्थ में शतक लगाने के बावजूद विराट कोहली का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा. रोहित शर्मा खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट से हट गए थे.
रोहित-विराट का टेस्ट भविष्य पर गौतम गंभीर ने बोली बड़ी बात
खराब फॉर्म की वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खिलाड़ी जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच ने कहा, 'मैं किसी भी क्रिकेटर के भविष्य के बारे में बात करने के पक्ष में नहीं हूं, यह पूरी तरह से उनका (रोहित और कोहली का) मामला है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि उनके अंदर अभी भी खेल के प्रति जुनून और भूख है, मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे, वो जो भी फैसला लेंगे उसमें भारतीय क्रिकेट को ध्यान में रखेंगे.
Team over individuals 🤝@GautamGambhir speaks about his clear approach as a head coach! 💯#AUSvINDonStar #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy #AUSvIND pic.twitter.com/uMIg4UBsP3
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित-विराट का प्रदर्शन
इस सीरीज में विराट कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए और 8 बार ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए. वहीं, रोहित शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेला. इसके बाद उन्होंने 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए और खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया. सिडनी टेस्ट में भारत 6 विकेट से हारा और इसके साथ ही 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.
कुल मिलाकर, भारतीय बल्लेबाजी के दो महारथियों ने पूरी सीरीज में संघर्ष किया है. खराब प्रदर्शन ने उनके संन्यास की अटकलों को भी हवा दी है. हालांकि, शनिवार को एक ब्रॉडकास्टिंग चैनल को दिए गए धमाकेदार इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि उन्होंने इसलिए जगह छोड़ा क्योंकि बल्लेबाजी काम नहीं कर रही थी, इसका मतलब संन्यास नहीं है.
After a tough 3-1 series loss, #GautamGambhir assured fans that the Indian dressing room stays united.
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
Watch the FULL Press Conference on Star Sports YouTube channel. #AUSvINDOnStar #ToughestRIvalry pic.twitter.com/PaJxi4vmya
गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने की तारीफ की
गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने के फैसले की तारीफ की और इसे टीम के हित में बताया. रोहित ने खराब फॉर्म को देखते हुए खुद ही टीम के लिए यह फैसला लिया. गंभीर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में मतभेद की जो बातें की जा रही थीं, वे बेबुनियाद हैं. हमको इस तरह की चीजों में और समझदार होना होगा. अगर एक कप्तान या लीडर टीम के हित में खुद को पीछे हटाता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया. टीम और देश से ऊपर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.'
Gambhir said " i can't comment on the future of any players, it is upto them. they have the hunger and commitment - hopefully they can do everything they could to take indian cricket forward". [talking about rohit & kohli future] pic.twitter.com/jZ8enOkau6
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2025
टीम में बदलाव की बात करना जल्दबाजी होगी
अब भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज है. वहीं, जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, उनके पास रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग मैचों में खेलने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की हार से पहले भारत घर पर न्यूजीलैंड से भी 0-3 से हारा था. माना जा रहा है कि टीम में लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव अब जरूरी हो गया है. गंभीर ने इस मामले पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अभी-अभी खत्म हुई है, इसलिए बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.