उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल के प्रमुख पड़ाव भरनाला में राष्ट्रीय स्तर के आइस स्कीइंग स्लोप तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए पर्यटन विभाग और ब्रिडकुल के विशेषज्ञों ने संयुक्त निरीक्षण किया. वहीं शासन के निर्देश पर ब्रिडकुल ने डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, वहां पर झील होने से कृत्रिम बर्फ बनाने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है.
दयारा बुग्याल का प्रमुख पड़ाव भरनाला करीब समुद्रतल से 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह पर्यटन ग्राम बार्सू से तीन किमी के पैदल ट्रैक की दूरी पर है. वहीं यहां से दयारा बुग्याल की दूरी करीब साढ़े तीन किमी है. यहां पर आइस स्कीइंग के लिए करीब 300 से 400 मीटर का स्लोप मौजूद है. यहां पर बर्फबारी के बाद कई महीनों तक करीब तीन से चार फीट बर्फ मौजूद रहती है, जो कि आइस स्कीइंग के लिए उपयोगी है.
भरनाला में हर वर्ष पर्यटन विभाग और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से आइस स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं प्रशिक्षित युवा भी वहां पर पर्यटकों को आइस स्कीइंग करवाकर साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसको देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निर्देश पर ब्रिडकुल के विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों ने भरनाला में स्थलीय निरीक्षण किया.
जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी ने बताया कि वहां पर आइस स्कीइंग के लिए करीब 300 मीटर का उपयोगी स्लोप है. यूटीडीबी के निर्देश पर ब्रिडकुल ने डीपीआर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, भरनाला में जो झील स्थित है. वहीं भविष्य में कृत्रिम बर्फ निर्माण के लिए सहयोगी साबित होगा. इससे वहां पर साहसिक खेलों के लिए एक नया डेस्टिनेशन बन सकता है.
पढ़ें-टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का समापन, सीएम धामी ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, 3 घोषणाएं भी की