ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, लाखों की लगी चपत - MATRIMONIAL SITES FRAUD IN HALDWANI

हल्द्वानी में एक युवक से साइबर ठगों ने लाखों की धोखाधड़ी कर डाली. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

matrimonial site fraud
मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर ठगी (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 8:49 AM IST

हल्द्वानी: सोशल साइट पर जीवन जीवन साथी तलाश करना एक युवक को भारी पड़ा है. साइबर ठगों ने युवक के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी कर ली. युवक को ठगी की एहसास होने पर युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि युवक एक मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसंगिनी की तलाश कर रहा था, जहां वह साइबर क्रिमिनल के चक्कर में फंस गया और लाखों रुपये की रकम एक झटके में खाते से साफ हो गई. इस मामले में पुलिस ने 8 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करा लिया है. मामला कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित गौजाजाली उत्तर निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि बीते वर्ष उसने अपने मोबाइल पर एक मैट्रिमोनियल साइट्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था.

वह अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था. एक माह बाद सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया. उसे दोबारा सब्सक्रिप्शन लेना भी नहीं था, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए. पीड़ित ने बताया कि उसने फौरन अपने मोबाइल से एप्लीकेशन डिलीट कर दिया और गूगल से मैट्रिमोनियल साइट्स का कस्टमर केयर नंबर निकाला. गूगल से जो नंबर उसे मिला उस पर पीड़ित ने फोन किया. फोन पर उसे पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस पर अपनी सारी डिटेल भरने को कहा.

नाम-पते के साथ पीड़ित ने लिंक में बैंक डिटेल भी भर दी. डिटेल भरते ही उसके खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए. जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.अब 8 माह बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साइबर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें-

हल्द्वानी: सोशल साइट पर जीवन जीवन साथी तलाश करना एक युवक को भारी पड़ा है. साइबर ठगों ने युवक के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी कर ली. युवक को ठगी की एहसास होने पर युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि युवक एक मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसंगिनी की तलाश कर रहा था, जहां वह साइबर क्रिमिनल के चक्कर में फंस गया और लाखों रुपये की रकम एक झटके में खाते से साफ हो गई. इस मामले में पुलिस ने 8 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करा लिया है. मामला कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित गौजाजाली उत्तर निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि बीते वर्ष उसने अपने मोबाइल पर एक मैट्रिमोनियल साइट्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था.

वह अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था. एक माह बाद सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया. उसे दोबारा सब्सक्रिप्शन लेना भी नहीं था, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए. पीड़ित ने बताया कि उसने फौरन अपने मोबाइल से एप्लीकेशन डिलीट कर दिया और गूगल से मैट्रिमोनियल साइट्स का कस्टमर केयर नंबर निकाला. गूगल से जो नंबर उसे मिला उस पर पीड़ित ने फोन किया. फोन पर उसे पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस पर अपनी सारी डिटेल भरने को कहा.

नाम-पते के साथ पीड़ित ने लिंक में बैंक डिटेल भी भर दी. डिटेल भरते ही उसके खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए. जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.अब 8 माह बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साइबर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.