ETV Bharat / state

हरिद्वार में युवकों ने मचाया हुड़दंग, कार से स्टंटबाजी के साथ की फायरिंग, 70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - CAR STUNT AND FIRING IN HARIDWAR

कार से स्टंटबाजी और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Car stunt and firing in Haridwar
हरिद्वार में युवकों ने जमकर किया हुड़दंग (Photo-Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 12:10 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. कारों से खतरनाक स्टंट किए और जमकर हवाई फायरिंग भी की. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है.

अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले युवक रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्र हैं. तीन दिन पहले उन्होंने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी मनाई गई, उसके बाद युवक कार लेकर सड़क पर चल पड़े और भेल क्षेत्र में जमकर स्टंटबाजी की. युवकों ने कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश: एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रानीपुर पुलिस को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए. जिसके बाद एसआई देवेंद्र पाल की तरफ से 70 हुड़दंगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि खुलेआम फायरिंग करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया गया. काफिला लेकर उत्पात मचाने से आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ.

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल भी नहीं करने दिया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-खतरनाक स्टंट कर फॉलोअर्स बढ़ाने के सपनों पर फिरा पानी, पुलिस ने युवक पर की सख्त कार्रवाई

हरिद्वार: हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. कारों से खतरनाक स्टंट किए और जमकर हवाई फायरिंग भी की. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है.

अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले युवक रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्र हैं. तीन दिन पहले उन्होंने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी मनाई गई, उसके बाद युवक कार लेकर सड़क पर चल पड़े और भेल क्षेत्र में जमकर स्टंटबाजी की. युवकों ने कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश: एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रानीपुर पुलिस को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए. जिसके बाद एसआई देवेंद्र पाल की तरफ से 70 हुड़दंगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि खुलेआम फायरिंग करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया गया. काफिला लेकर उत्पात मचाने से आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ.

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल भी नहीं करने दिया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-खतरनाक स्टंट कर फॉलोअर्स बढ़ाने के सपनों पर फिरा पानी, पुलिस ने युवक पर की सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.