देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र 2025-26 के तीसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सदन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए 1,01,175.33 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही यूसीसी और युवाओं का भी खास फोकस किया.
20 फरवरी को देहरादून विधानसभा में धामी सरकार 2.O का चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बजट को सात बिंदुओं पर केंद्रित उत्तराखंड का बजट बताया. इस बजट में युवाओं को सशक्त बनाने पर भी फोकस किया गया है. आइए जानते हैं शिक्षा के साथ ही युवाओं को सशक्त बनाने के लिए बजट में क्या खास रहा.
बजट में युवाओं को सशक्त बनाने पर फोकस
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 178.83 करोड़ रुपए.
- 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक हेतु 59.41 करोड़ रुपए.
- कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क जूता एवं बैग की व्यवस्था हेतु 23 करोड़ रुपए.
- विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु 15 करोड़ रुपए.
- शैक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छात्रवृति के लिए 15 करोड़ रुपए.
- बालिका शिक्षा प्रोत्साहन (साइकिल) योजना हेतु 15 करोड़ रुपए.
- साइंस सिटी एवं विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए 26.64 करोड़ रुपए.
- अंतरिक्ष उपयोग केंद्र को सहायता के लिए 5.75 करोड़ रुपए.
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को सहायता के लिए 16.80 करोड़ रुपए.
- उत्तराखंड विज्ञान एवं शिक्षण अनुसंधान की स्थापना हेतु 5.40 करोड़ रुपए.
- विज्ञान केंद्र चंपावत हेतु 10 करोड़ रुपए.
- विद्या समीक्षा केंद्र हेतु 2.41 करोड़ रुपए.
- राजकीय महाविद्यालय में ई-ग्रंथालय की स्थापन के लिए 2 करोड़ रुपए.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार ने पेश किया 1,01,175.33 करोड़ का बजट, 7 बिदुओं पर है केंद्रित
ये भी पढ़ेंः 'नमो' की थीम पर उत्तराखंड का ऐतिहासिक बजट, यूसीसी के लिए ₹30 करोड़, एक क्लिक में जानिये फुल डिटेल