हल्द्वानी: गौलापार से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी की हेली सेवा आखिरकार 77 दिन बाद बंद हो गई है. ऐसे में अब लोगों को आने-जाने में सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा चुनावी खिलौना तो नहीं थी? हेली सेवा का शुभारंभ 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था. हेरिटेज एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होने से लोगों में खुशी की लहर थी. करीब 77 दिन तक चली हेली सेवा से सैकड़ों लोगों ने सुगम यात्रा की. लेकिन अब अचानक हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से लोगों में मायूसी है.
हेली सेवा बंद होने से लोग मायूस:बताया जा रहा की कंपनी ने 10 मई से 20 जून तक हेली सेवा बंद की है, कंपनी ने तकनीकी दिक्कत और मेंटेनेंस का हवाला दिया है. उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है कि हेली सेवा 10 मई से 20 जून तक बंद रहेगी. हेलीकॉप्टर मेंटेनेंस होने के बाद से दोबारा से हेली सेवा शुरू की जाएगी.