भोजपुर में पानी की समस्या को लेकर जमकर करते लोग. (ETV Bharat) भोजपुर: गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या आम बात हो गयी है. इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही हाल बिहार के भोजपुर में देखने को मिल रहा है. शहर के रामगढ़िया के मछुआ टोली में लोग सड़क पर उतर गए और आगजनी कर रोड जाम कर दिए. इस दौरान जिला प्रशासन और मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
भोजपुर में पानी की समस्याः स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या के कारण घर का कोई काम नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. पानी नहीं होने से घर में खाना भी नहीं बन पाता है. पानी की मांग को लेकर लोगों ने अपने परिवार के साथ प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
डीएम और मेयर को बताया जिम्मेवारः प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि शहर में पानी की समस्या होने का सबसे बड़ा कारण यहां का जिलाधिकारी और नगर निगम का मेयर है. लोगों 'नगर निगम का मेयर मुर्दाबाद, जिलाधिकारी मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए. काफी देर तक लोगों ने रोड जाम रखा.
आश्वासन पर शांत हुए लोगः सड़क जाम होने की सूचना मिलने के बाद पहुंचे एसडीएम तथा एसडीपीओ ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. इस दौरान पानी उपलब्ध कराने पर का आश्वासन दिया. लोगों ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण आए दिन पानी की समस्या हो गयी है. नगर निगम की ओर से समय पर पानी का टैंकर उपलब्ध नहीं कराया जाता है जिसे घर का सारा काम बाधित हो जाता है.
यह भी पढ़ेंःअगर ऐसे ही चलता रहा तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे बिहार के लोग, बड़ी नदियों में भी लगातार घट रहा है पानी - Water Level Decreasing In Bihar