गढ़वाः जिले के एक रिहायशी इलाके में लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं क्योंकि नाली का पानी इसी इलाके से होकर गुजरता है. अब तक इस इलाके के दर्जनों लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं, एक बच्ची अभी भी पटना में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है.
गढ़वा नगर परिषद का सहिजना मोहल्ले का यह इलाका है. इस इलाके के लोग पिछले कई महीनों से परेशान हैं, क्योंकि इस इलाके में पीने का पानी दूषित हो चुका है. इसी को पीने के लिये इस मोहल्ले के लोग मजबूर हैं. जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं.
दरसल शहर के चिनियां रोड में निवास करने वाली एक बड़ी आबादी क्षेत्र का गंदा पानी नाली के रास्ते से होकर सहिजना पहुंचता है. यह पानी पिछले कई महीनों से बाहर बह रहा है. दूषित होने की वजह से आस पास के पानी में घुल रहा है, जिसकी वजह से आसपास के लगभग 50 घरों का पानी दूषित हो गया है.
सहिजना मोहल्ले के लोग इसी पानी को पी रहे हैं, जिसके कारण अब तक दो दर्जन से अधिक लोग विभिन्न रोगों जैसे पीलिया तथा टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की जद में आ गए हैं. जब इस मोहल्ले के लोगों को लगा कि अचानक लोग आखिर बीमार क्यों हो रहे हैं, इसका लोगों ने कारण ढूंढा तो पता चला कि दूषित नाली का पानी, लेयर के पानी में मिल रहा है, जिसे पीने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
लोगों ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी