डीडवाना.नगर की डोलची मार होली वर्षों से चली आ रही अनूठी परम्परा है. कहा जाता है कि यह भारत की आजादी से भी पहले से खेली जाती थी, जो आज भी आनंद और उत्साह से मनाई जाती है. नगर में डोलची मार होली की गेर निकाली जाती है, जो डीडवाना के उपखंड कार्यालय से शुरू होकर शहर भर में जाती है. पहली डोलची उपखंड अधिकारी को ही मारी जाती है.
नगर के बुजुर्गों का कहना है कि यहां के लोग पहले अंग्रेजों के जमाने के हाकम के साथ होली खेलते थे, अब आजाद भारत के अधिकारियों के साथ होली खेलते हैं. नगर के किशन व्यास ने बताया कि डीडवाना शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक डोलची मार होली उत्साह से मनाई जाती है. इसे राज की गैर कहते है, क्योंकि इसकी शुरूआत सरकारी अधिकारी करते थे. धुलंडी के दिन रंगों से सराबोर होने के बाद सरकार के हाकम (उपखंड अधिकारी) इस गेर की शुरुआत करते हैं. प्रथम डोलची हाकम के लगाने के बाद ये गैर कचहरी से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए पूरे परकोटे में जाती है.