डूंगरपुर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहे. सागवाड़ा में उन्होंने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन का फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा और उनकी ओर से जो फैसला होगा, वही मान्य होगा. इस मौके पर डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए 9 माह के कार्यकाल को फ्लॉप बताया. साथ ही साइकिलों के रंग बदलने को लेकर भी सरकार को घेरा.
डूंगरपुर जिले के दौरे के दूसरे दिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. डोटासरा ने भाजपा सरकार के 9 माह के कार्यकाल को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी काम नहीं कर रही, जनता के काम नहीं हो रहे हैं. विधायकों को कोई पूछ नहीं रहा है. अपराध और महंगाई कम नहीं हो रही है. अतिवृष्टि से फसलें खराब हो रही, लेकिन पूछने वाला कोई नहीं है. भाजपा ने जनता को भ्रमित कर सरकार तो बना ली, लेकिन अब जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.