पटनाः बिहार विधान परिषद् की खाली हुई एक सीट पर निर्वाचित हुए जेडीयू नेताश्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली. इस सीट के 10 जुलाई को वोटिंग होनी थी, लेकिन श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूदः बिहार विधानपरिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने श्रीभगवान कुशवाहा को विधान परिषद् के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. इस मौके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. शपथ लेने के बाद सभापति के साथ-साथ सीएम और डिप्टी सीएम ने श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को बधाई दी.
रामबली सिंह की सदस्यता हुई थी समाप्तः बता दें कि बिहार विधान परिषद में आरजेडी के रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद ये उपचुनाव कराया गया. रामबली सिंह को पार्टी गतिविधियों के आरोप में आरजेडी नेतृत्व ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का पत्र तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को दिया गया.देवेश चंद्र ठाकुर ने सुनवाई के बाद सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया था. श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने 2 जुलाई, मंगलवार को NDA कैंडिडेट के रूप में विधान परिषद् के चुनाव के लिए नामांकन किया था.