पटनाः कई दिनों से बिहार के सियासी फलक से गायब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवआखिर गुरुवार पटना में नमूदार हुए और अपने अंदाज में सरकार को निशाने पर लिया. तेजस्वी ने बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने को जेडीयू की नाकामी बताया तो बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग नहीं लेने के सवाल पर भी सफाई दी.
'ये लोग धोखा देना जानते हैं': बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर तेजस्वी ने बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लिया. तेजस्वी ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि ये लोग केवल धोखा देना जानते हैं. पैकेज केवल नौटंकी है. ये लोग विशेष दर्जे को लेकर मांग करते हैं, लेकिन इसको लेकर बीजेपी ने शुरू से ही मन बनाया था कि नहीं देंगे.
"सच्चाई है कि ये लोग सरकार में हैं और जेडीयू की वजह से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, ये हमारी पुरानी मांग रही है. इसके लिए कोई संशोधन करने की जरूरत है तो वो किया जाय, लेकिन आप देखिएगा कि इसमें भारत सरकार कोई भी रूचि नहीं ले रही है. बहुत सारे बड़े-बड़े संशोधन हुए हैं, ये तो मामूली सा संशोधन करना है. लेकिन इन लोगों ने बिहार का ठगने का काम किया है."-तेजस्वी यादव, नेता, प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'हम तो जनता के दिल में हैं':विधानसभा के मॉनसून सत्र से नदारद रहने और विदेशों में घूमने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो जनता के दिल में हैं. तेजस्वी ने कहा कि 15 अगस्त से हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं और जनता के बीच जाने से पहले थोड़ा फिट भी होना पड़ता है.