पटना: रविवार को देशभर में 571 शहरों में और देश के बाहर 14 शहरों में नीट यूजी 2024 का परीक्षा आयोजित किया गया. इस परीक्षा में 2381833 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए लेकिन परीक्षा पेपर लीक के संदेह के घेरे में फंस गया है. पुलिस ने बिहार, झारखंड और राजस्थान में अलग-अलग जगह परीक्षा दे रहे 14 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक से संबंधित सूचना पटना पुलिस को भी मिली जिस पर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई जारी है.
पटना के कई लॉज में छापेमारी:बताया जा रहा है कि कई कैंडिडेट से सॉल्वर गैंग्स ने 20 लाख रुपये लेकर सॉल्वर्स को प्रश्न पत्र रटाने के लिए पटना के विभिन्न लॉज में छिपा रखा था. पुलिस को इस बात की सूचना परीक्षा से एक दिन पूर्व लगी. जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस ने पटना के कई लॉज में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस के पास कुछ प्रश्न पत्र मिलने की भी बात सामने आई है.
पेपर लीक हुआ है या नहीं: एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि"पेपर लीक के मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद बताएंगे कि सही में पेपर लीक हुआ है या नहीं. हालांकि उन्होंने बताया है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई नाम भी सामने आ रहे हैं और दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी पकड़े जा रहे हैं." पेपर लीक के मामले पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया है कि परीक्षा की समाप्ति के बाद ही प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति है लेकिन कुछ छात्र पहले ही जबरदस्ती बाहर लेकर चले गए. जिसके चलते प्रश्न पत्र शाम 4:00 बजे के पहले ही इंटरनेट पर प्रसारित हो गया.
"नीट यूजी में कदाचार के आरोप में देश भर से 50 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है और इसमें कई एमबीबीएस का छात्र भी शामिल है. इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच का जिम्मा दे दिया गया है और जांच जारी है."- साधना पाराशर, डायरेक्टर, एनटीए
कई सेंटर्स पर स्कॉलर को बैठाया: वहीं सूत्रों की माने तो पटना में सिकंदर यादव सहित जिन चार लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी ने उठाया है, यह सभी लोग पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे और इनके पास से काफी कागजात भी मिले हैं. सिकंदर पहले भी पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है. इनकी ओर से पटना के कई सेंट्रो पर स्कॉलर को बैठाया गया था जो दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा दे रहे थे.
मेडिकल कॉलेज का छात्र है सॉल्वर:पुलिस ने सूचना मिलने पर शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक स्कूल से परीक्षा देकर निकलते ही सॉल्वर को परीक्षा केंद्र पर ही गिरफ्तार कर लिया. जो जानकारी मिल रही है आयुष नाम के परीक्षार्थी के बदले सॉल्वर परीक्षा दे रहा था और सॉल्वर भी मेडिकल कॉलेज का एक छात्र है. पुलिस ने देर रात तक पांच सॉल्वरों को हिरासत में लिया है और पूछता जारी है.
5-5 लाख रुपये में हुई डील: पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में पेपर लीक के मामले में एफआईआर दर्ज किया है और एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा पेपर लीक हुआ है या नहीं. जो जानकारी मिल रही है परीक्षा पास करने के लिए दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे सॉल्वरों ने परीक्षा माफिया गिरोह के साथ 5-5 लाख रुपये में डील किया था.