बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'5-5 लाख में हुई थी डील', NEET UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में खुलासा, पटना से MBBS छात्र समेत 5 गिरफ्तार - NEET UG 2024 Paper Leak - NEET UG 2024 PAPER LEAK

NEET UG 2024 Question Paper Leaked: पटना में नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर केस दर्ज की गई है. वहीं हिरासत में लेकर लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में कई एमबीबीएस के छात्र भी शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक
नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 10:40 AM IST

Updated : May 6, 2024, 2:49 PM IST

पटना: रविवार को देशभर में 571 शहरों में और देश के बाहर 14 शहरों में नीट यूजी 2024 का परीक्षा आयोजित किया गया. इस परीक्षा में 2381833 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए लेकिन परीक्षा पेपर लीक के संदेह के घेरे में फंस गया है. पुलिस ने बिहार, झारखंड और राजस्थान में अलग-अलग जगह परीक्षा दे रहे 14 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक से संबंधित सूचना पटना पुलिस को भी मिली जिस पर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई जारी है.

पटना के कई लॉज में छापेमारी:बताया जा रहा है कि कई कैंडिडेट से सॉल्वर गैंग्स ने 20 लाख रुपये लेकर सॉल्वर्स को प्रश्न पत्र रटाने के लिए पटना के विभिन्न लॉज में छिपा रखा था. पुलिस को इस बात की सूचना परीक्षा से एक दिन पूर्व लगी. जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस ने पटना के कई लॉज में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस के पास कुछ प्रश्न पत्र मिलने की भी बात सामने आई है.

पेपर लीक हुआ है या नहीं: एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि"पेपर लीक के मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद बताएंगे कि सही में पेपर लीक हुआ है या नहीं. हालांकि उन्होंने बताया है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई नाम भी सामने आ रहे हैं और दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी पकड़े जा रहे हैं." पेपर लीक के मामले पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया है कि परीक्षा की समाप्ति के बाद ही प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति है लेकिन कुछ छात्र पहले ही जबरदस्ती बाहर लेकर चले गए. जिसके चलते प्रश्न पत्र शाम 4:00 बजे के पहले ही इंटरनेट पर प्रसारित हो गया.

"नीट यूजी में कदाचार के आरोप में देश भर से 50 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है और इसमें कई एमबीबीएस का छात्र भी शामिल है. इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच का जिम्मा दे दिया गया है और जांच जारी है."- साधना पाराशर, डायरेक्टर, एनटीए

कई सेंटर्स पर स्कॉलर को बैठाया: वहीं सूत्रों की माने तो पटना में सिकंदर यादव सहित जिन चार लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी ने उठाया है, यह सभी लोग पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे और इनके पास से काफी कागजात भी मिले हैं. सिकंदर पहले भी पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है. इनकी ओर से पटना के कई सेंट्रो पर स्कॉलर को बैठाया गया था जो दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा दे रहे थे.

मेडिकल कॉलेज का छात्र है सॉल्वर:पुलिस ने सूचना मिलने पर शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक स्कूल से परीक्षा देकर निकलते ही सॉल्वर को परीक्षा केंद्र पर ही गिरफ्तार कर लिया. जो जानकारी मिल रही है आयुष नाम के परीक्षार्थी के बदले सॉल्वर परीक्षा दे रहा था और सॉल्वर भी मेडिकल कॉलेज का एक छात्र है. पुलिस ने देर रात तक पांच सॉल्वरों को हिरासत में लिया है और पूछता जारी है.

5-5 लाख रुपये में हुई डील: पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में पेपर लीक के मामले में एफआईआर दर्ज किया है और एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा पेपर लीक हुआ है या नहीं. जो जानकारी मिल रही है परीक्षा पास करने के लिए दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे सॉल्वरों ने परीक्षा माफिया गिरोह के साथ 5-5 लाख रुपये में डील किया था.

रांची में भी पकड़े गए सॉल्वर: बता दें किरांची में भी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के आधार पर 7 सॉल्वर पकड़े गए हैं. जिसमें सोनू कुमार सिंह नाम का एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक राज नाम के छात्र की जगह यह परीक्षा देने पहुंचा था और सोनू पटना के एनएमसीएच के एमबीबीएस का छात्र है. पटना और रांची पुलिस संयुक्त रूप से सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि सोनू भी पटना के किसी परीक्षा माफिया गैंग से संबंध रखता है.

विदेश में थे 14 परीक्षा केंद्र: इस घटना के संज्ञान में आने के बाद देशभर के परीक्षा केंद्रों और विदेशों में बने 14 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए 23 लाख से अधिक परीक्षार्थी काफी परेशान है. परीक्षार्थी उलझन में है कि क्या यह परीक्षा रद्द होगी या नहीं होगी. अगर पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा माफियाओं के कारण कहीं उनकी तैयारी तो बर्बाद नहीं हो जाएगी. परीक्षा माफिया इन दोनों जितने सक्रिय हुए हैं और हर परीक्षा में पेपर लीक करने की जुगत में रहते हैं, इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी पहले से भी सक्रिय थी. अब देखने वाली बात है कि जांच में क्या निकाल कर सामने आता है. क्या सच में नीट यूजी 2024 का पेपर लीक हुआ है या नहीं.

ये भी पढ़ें

NEET UG का प्रश्न पत्र लीक! पटना SSP ने पेपर आउट की सूचना पर की कार्रवाई, छापेमारी जारी - NEET UG 2024 PAPER LEAK

BPSC TRE 3 पेपर लीक मामले में एक्शन, EOU की 2 दिनों की रिमांड पर रहेंगे तीनों आरोपी

रेलवे परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में RRB के पूर्व चेयरमैन समेत 10 लोगों को जेल

Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: फिर फजीहत.. क्या शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मौजूदा कानूनी प्रावधान पर्याप्त नहीं?

Bihar News: प्रश्न पत्र लीक के बाद अब BPSC में घोटाला! करोड़ों की गड़बड़ी आई सामने

Last Updated : May 6, 2024, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details