बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 सदस्य गिरफ्तार, दो नवजात बरामद

Human Trafficking In Patna: पटना पुलिस के द्वारा अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने नवजात शिशुओं के तस्करी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो नवजात शिशुओं को बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 8:51 AM IST

पटना: राजधानी पटना में मानव तस्करी को लेकर खगौल में बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने इस मामले में 4 महिला 6 पुरुष समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन आरोपियों में एक होमियों पैथिक डॉक्टर और एक नर्स बताई जा रही है. आरोपी 2 नवजात शिशुओं को तस्करी कर कहीं ले जा रहे थे, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर खगौल थाना की पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया है.

एक तस्कर डॉक्टर फरार:बताया जा रहा कि एक तस्कर डॉक्टर नवीन कुमार फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क के शामिल होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस 4 महिला सहित सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है और उनके पास से दोनों नवजात बच्चों को भी बरामद कर लिया गया है.

दो अस्पताल होंगे सील: जानकारी के अनुसार डॉक्टर परमानंद इस मामले में गिरफ्तार हुआ है. बख्तियारपुर और बाईपास स्थित अस्पताल से मानव तस्करी का कारोबार चल रहा था. इस मामले में दो हॉस्पिटल का नाम सामने आया है. पुलिस ने कहा कि दोनों हॉस्पिटल को सील किया जाएगा और इस तस्करी में जुटे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. वेस्ट एसपी अभिनव धीमान ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवजात शिशुओं का तस्करी की जा रही है.

"पटना में जगह-जगह जांच अभियान चलाया गया उसी कड़ी में थाना क्षेत्र में एक चार चक्का वाहन को रोका गया. जिसमें दो महिला एक नवजात शिशु और एक चालक को पकड़ा गया. जिनसे पूछताछ के आधार पर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसमें अभी अन्य लोगों की गिरफ्तारी बाकी है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है."-अभिनव धीमान, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

पहले भी हुई ऐसी घटना: हालिया दिनों में ही कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा एक चार महीने के बच्चे को स्टेशन से लेकर फरार हुए दंपत्ति को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, वहीं उससे 4 महीने के बच्चे को भी बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. दंपत्ति महिला को पहले फुसलाकर ऑटो पर बैठने के बहाने उसके बच्चे को लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तार किया.

पढ़ें-बिहार के 176 पुलिस चौकियों का मिला थाने का दर्जा, भारी पुलिस बल की होगी तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details