पटना: राजधानी पटना में मानव तस्करी को लेकर खगौल में बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने इस मामले में 4 महिला 6 पुरुष समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन आरोपियों में एक होमियों पैथिक डॉक्टर और एक नर्स बताई जा रही है. आरोपी 2 नवजात शिशुओं को तस्करी कर कहीं ले जा रहे थे, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर खगौल थाना की पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया है.
एक तस्कर डॉक्टर फरार:बताया जा रहा कि एक तस्कर डॉक्टर नवीन कुमार फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क के शामिल होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस 4 महिला सहित सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है और उनके पास से दोनों नवजात बच्चों को भी बरामद कर लिया गया है.
दो अस्पताल होंगे सील: जानकारी के अनुसार डॉक्टर परमानंद इस मामले में गिरफ्तार हुआ है. बख्तियारपुर और बाईपास स्थित अस्पताल से मानव तस्करी का कारोबार चल रहा था. इस मामले में दो हॉस्पिटल का नाम सामने आया है. पुलिस ने कहा कि दोनों हॉस्पिटल को सील किया जाएगा और इस तस्करी में जुटे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. वेस्ट एसपी अभिनव धीमान ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवजात शिशुओं का तस्करी की जा रही है.