बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पंगा' लेने के लिए तैयार हैं पटना पाइरेट्स, सचिन तंवर ने बताई क्या है रणनीति?

Pro Kabaddi League: बिहार में 3 साल बाद प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का आयोजन होने जा रहा है. पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम प्रो कबड्डी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. पटना पाइरेट्स के कप्तान ने बिहार वासियों को टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिलाया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना पाइरेट्स के कप्तान सचिन तंवर
पटना पाइरेट्स के कप्तान सचिन तंवर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 3:59 PM IST

पटना पाइरेट्स के कप्तान से खास बातचीत

पटना: पटना के पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन होने जा रहा है. इस बार 3 साल के बाद पटना पाइरेट्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. टीम पटना पहुंच चुकी है और रोजाना पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में पहुंचकर अभ्यास में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पाइरेट्स की टीम के कप्तान सचिन तवंर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम मजबूत है, कोई भी टीम ग्राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करती है इसलिए पटना पाइरेट्स की टीम भी जमकर तैयारी कर रही है. होम ग्राउंड पर खेलने के लिए वो लोग पूरी तरह से तैयार हैं.

"जो भी टीम हम लोगों से मुकाबला करेगी उन पर हम लोग भारी पड़ने का काम करेंगे. पुणेरी पल्टन टीम थोड़ी भारी है लेकिन उसके लिए तैयारी की जा रही है. जो टीम भारी है उसको भी हराने का काम करेंगे. हमने हार से बहुत कुछ सीखा है, हार के बाद हम लोगों ने संकल्प लिया है कि अब सिर्फ जीतेंगे."-सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेट्स

टीम होम ग्राउंड पर दिखाएगी जलवा:कप्तान ने आगे कहा कि पटना पाइरेट्स की टीम 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक 4 मैच खेलेगी और चारों में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अगर बिहार वासियों का सपोर्ट मिला तो चौथी बार वो फिर से चैंपियन बनेंगे. बिहार में खेल का माहौल बदल गया है यहां अब खेल विभाग बन गया है. बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, इसी का नतीजा है कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में आगे बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार खिलाड़ियों को इतना सपोर्ट कर रही है इससे वो खुश हैं.

पटना पाइरेट्स की टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा: सचिन ने बिहार के संदीप कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पटना पाइरेट्स टीम में शामिल संदीप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसी का परिणाम है कि संदीप पर उन लोगों का भरोसा है और उनका होम ग्राउंड भी है. बिहार में आकर वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसलिए यहां के लोगों को वो भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पटना पाइरेट्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पटना पायरेटस का मैच: बता दें कि 26 जनवरी को पटना पाइरेट्स का मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ होगा. इसके अगले दिन 27 जनवरी को पटना पाइरेट्स का मुकाबला पुणेरी पल्टन के साथ होगा. 29 जनवरी को पटना पाइरेट्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा. 31 जनवरी को पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकबाला है. निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि 26 से 31 जनवरी तक जो मैच होगा वह काफी अहम है.

पढ़ें-पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 26 जनवरी से प्रो. कबड्डी लीग के मैच, पटना पाइरेट्स टीम पहुंची घर

Last Updated : Jan 24, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details