पटना: पटना के पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन होने जा रहा है. इस बार 3 साल के बाद पटना पाइरेट्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. टीम पटना पहुंच चुकी है और रोजाना पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में पहुंचकर अभ्यास में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पाइरेट्स की टीम के कप्तान सचिन तवंर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम मजबूत है, कोई भी टीम ग्राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करती है इसलिए पटना पाइरेट्स की टीम भी जमकर तैयारी कर रही है. होम ग्राउंड पर खेलने के लिए वो लोग पूरी तरह से तैयार हैं.
"जो भी टीम हम लोगों से मुकाबला करेगी उन पर हम लोग भारी पड़ने का काम करेंगे. पुणेरी पल्टन टीम थोड़ी भारी है लेकिन उसके लिए तैयारी की जा रही है. जो टीम भारी है उसको भी हराने का काम करेंगे. हमने हार से बहुत कुछ सीखा है, हार के बाद हम लोगों ने संकल्प लिया है कि अब सिर्फ जीतेंगे."-सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेट्स
टीम होम ग्राउंड पर दिखाएगी जलवा:कप्तान ने आगे कहा कि पटना पाइरेट्स की टीम 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक 4 मैच खेलेगी और चारों में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अगर बिहार वासियों का सपोर्ट मिला तो चौथी बार वो फिर से चैंपियन बनेंगे. बिहार में खेल का माहौल बदल गया है यहां अब खेल विभाग बन गया है. बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, इसी का नतीजा है कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में आगे बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार खिलाड़ियों को इतना सपोर्ट कर रही है इससे वो खुश हैं.
पटना पाइरेट्स की टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा: सचिन ने बिहार के संदीप कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पटना पाइरेट्स टीम में शामिल संदीप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसी का परिणाम है कि संदीप पर उन लोगों का भरोसा है और उनका होम ग्राउंड भी है. बिहार में आकर वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसलिए यहां के लोगों को वो भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पटना पाइरेट्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.