पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब कारोबारी नए-नए तरीकों को इजात कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां एक गैस टैंकलॉरी से पुलिस ने लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है.
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान:मिली जानकारी के अनुसार, होली को लेकर पूरे बिहार में पुलिस का शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में पालीगंज पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने एलपीजी गैस टैंकलॉरी की आड़ में तस्करी हो रही लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पालीगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब जब्त की है.
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद: इस दौरान उन्हें पालीगंज अनुमंडल के नगर बाजार स्थित बिहटा मोड़ के पास एक एचपी गैस टैंकर आते दिखी. पुलिस ने जैसे ही वाहन को रोका ट्रक चालक घबरा गया और वाहन छोड़कर फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो अंदर का नजार देखकर दंग रह गए. गैस टैंकर के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया.