पीएमसीएच में 4 हजार से ज्यादा नये पदों का सृजन (ETV BHARAT) पटनाःबिहार के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल पीएमसीएच में 4 हजार 315 नये पदों का सृजन किया गया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेटकी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. ये सभी पद पीएमसीएच में बन रहे 5 हजार 462 बेड वाले नये भवन के लिए स्वीकृत किए गये हैं.
कुल 36 एजेंडों पर मुहरःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला हुआ. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी दी और बताया कि बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई.
बिहार परचेज प्रिफरेंस पॉलिसी 2024 को स्वीकृतिः कैबिनेट की बैठक में बिहार की कंपनियों को प्रोत्साहन के लिए बिहार परचेज प्रिफरेंस पॉलिसी 2024 की भी स्वीकृति दी गई. टेंडर में बिहार की कंपनियां बाहर की कंपनियों का मुकाबला नहीं कर पाती हैं. ऐसे में ये निर्णय लिया गया कि बिड में बिहार की कंपनियों की बोली 15 फीसदी ज्यादा भी रहती है तो 25 फीसदी काम बिहार की कंपनियों को ही मिलेगा.
"इस नीति से से जो कंपनियां बिहार में कार्यरत हैं उन्हें सरकारी खरीद में फायदा मिलेगा और साथ ही साथ भविष्य में जो नयी कंपनियां हैं. जो बिहार में निवेश करना चाहती हैं उनको ये आश्वासन भी मिलेगा कि कम से कम 25 फीसदी का कांट्रैक्ट उन्हें जरूर मिलेगा."एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग
पीएमसीएच में 4315 नये पदों का सृजनः इसके अलावा कैबिनेट ने युवा बेरोजगारों को सौगात देते हुए पीएमसीएच में 4 हजार 315 नये पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है. ये सभी पद पीएमसीएच के नये भवन के लिए सृजित किए गये हैं. एस सिद्धार्थ ने बताया कि पीएमसीएच की नयी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. इस भवन में 5 हजार 462 बेड होंगे. इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति भी दी गयी.
कई डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाईः इसके अलावा कैबिनेट ने एक अहम फैसले में कई ऐसे डॉक्टरों को भी बर्खास्त करने का फैसला लिया जो बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी सै गैरहाजिर हैं. इनमें दनियावां पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नौशाद अली, कटिहार के अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर गुप्ता सुषमा संजय को सेवा से बर्खास्त किया गया है. साथ ही चेरिया बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अकबर, ताराबाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार और औरंगाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय कुमार को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है.
पटना जू में फिर से चलेगी ट्वाय ट्रेनः इसके अलावा पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान यानी चिड़ियाघर में फिर से ट्वाय ट्रेन चलाने की मंजूरी दी गयी. करीब 3.7 किलोमीटर के ट्रैक में ट्वाय ट्रेन के संचालन के लिए दानापुर रेल मंडल को जिम्मेदारी दी गयी है और इसके लिए 9 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःनीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर लगी मुहर, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में जल्द निकलेगी बहाली - Nitish Cabinet Meeting