बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आज बैंक में नौकरी ज्वाइन करने के लिए जाने वाला था बेंगलुरु - Patna Murder - PATNA MURDER

पटना के बिहटा में गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशितों ने शव के साथ एनएच 30 जाम कर आगजनी की. लोगों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पटना में युवक की हत्या
पटना में युवक की हत्या (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 1:38 PM IST

युवक की गोली मारकर हत्या (Video Credit: ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. यह हम नहीं पटना में हो रहे हत्या लूट डकैती बता रही है. बीती रात (गुरुवार) को पटना के नेउरा थानाक्षेत्र के नेउरागंज के पास बाइक सवार युवक सत्यम कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

पटना में युवक की हत्या:घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बिहटा आरा एनएच 30 मुख्य मार्ग पर आगजनी कर शव को रखकर जाम कर दिया और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. साथ ही घटना को लेकर लोगों की मांग है कि जब तक एसपी रैंक के अधिकारी नहीं पहुंचेंगे तब तक जाम को नहीं हटाएंगे.

एनएच 30 पर आगजनी (Photo Credit: ETV Bharat)

"सुबह में बाइक से अपनी बहन के साथ पटना गया था और कल रात को सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इसलिए घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर हम लोगो ने सड़क जाम किया है. मौत से पहले सत्यम ने पुलिस वालों से भी बात की थी. उसने क्या बताया ये पुलिस को पता है."- मिथलेश सिंह, मृतक के चाचा

हत्या के विरोध में लोगों का हंगामा (Photo Credit: ETV Bharat)

लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा:मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा का एकलौता पुत्र सत्यम कुमार (23) अपनी बहन के साथ गुरुवार की सुबह पटना किसी काम से बाइक से गया हुआ था. काम के बाद सत्यम ने पहले अपनी बहन को ट्रेन से घर भेज दिया और रात को बाइक से अकेले घर लौट रहा था.

मौत से पहले युवक ने अपनी बहन को किया फोन: जैसे ही सत्यम नेउरा थानाक्षेत्र के नेउरागंज पहुंचा, पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधी ने उसकी बाइक को रोक दिया और फिर गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक छीनकर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में सत्यम कुमार ने पहले अपनी बहन को फोन किया.

लोगों को समझाने में जुटी पुलिस (Photo Credit: ETV Bharat)

नौकरी ज्वाइन करने जाने वाला था बेंगलुरु: युवक ने खुद घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद 112 डायल मौके पर पहुंची. घायल अवस्था में सत्यम कुमार को दानापुर स्थित हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक सत्यम आज शुक्रवार को बेंगलुरु जाने वाला था, उसकी एक्सिस बैंक में नौकरी लगी थी. ज्वाइनिंग के लिए आज वह जाने वाला था लेकिन जाने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

"बीती रात्रि नेउरा थानाक्षेत्र के नेउरागंज के पास सत्यम नामक युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. घटना के विरोध में लोगो ने सड़क जाम किया है. फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा है."- पंकज मिश्रा,डीएसपी टू

"रोड जाम किया गया है. कुशवाहों के भविष्य की हत्या हो रही है. सत्यम कुशवाहा के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए."- कृष्णा सिंह, स्थानीय

ये भी पढ़ें

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट - Patna Murder

मोतिहारी में 10 लाख की लूट, ऑफिस के सामने गोली मारकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Loot In Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details