बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा का बेटा निकला काजू चोर, दोस्त के साथ मॉल में घुसा और पैकेट चुराया, पटना पुलिस ने भेजा जेल - Cashew theft in Patna Mall - CASHEW THEFT IN PATNA MALL

Inspector son arrested in Patna:पटना से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पटना एक मॉल से काजू चोरी करने के आरोप में दारोगा के बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया. एग्जिट पॉइंट पर डिटेक्टर मशीन ने चोरी पकड़ ली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबक

पटना मॉल में काजू चोर
पटना मॉल में काजू चोर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 3:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना पुलिस ने एक दारोगा के बेटे को मॉल से आधा किलो काजू का पैकेट चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दारोगा के बेटे के साथ उसके एक दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित एक मॉल का है.

मॉल में काजू चोरी करते दारोगा का बेटा गिरफ्तार: दरअसल, बीते 14 अगस्त को भोजपुर के आरा में तैनात एक दारोगा का बेटा अपने दोस्त के साथ मॉल में गया था. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित स्मार्ट बाजार मॉल है. जहां दारोगा के बेटे और उसके दोस्त ने आधा किलो काजू का एक पैकेट चोरी कर लिया था. जैसे ही दोनों मॉल के एग्जिट प्वाइंट पर डिटेक्टर मशीन ने दारोगा के बेटे और उसके दोस्त की चोरी पकड़ ली.

"रवि और उसके साथी सुधीर को एक मॉल में काजू चोरी करते हुए मॉल के कर्मचारियों ने पकड़ लिया. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया."- अमर कुमार, शास्त्री नगर थाना प्रभारी

दोस्त के साथ गया मॉल: बताया जाता है कि दारोगा का बेटा अपने दोस्त के साथ मॉल गया था. जहां काजू का पैकट चुराने के आरोप में मॉल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी की जानकारी उसके दारोगा पिता को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details